#4 यूएसए नेटवर्क पर इंटर ब्रांड प्रमोशन
शायना बैजलर और रिया रिप्ले अबतक NXT का हिस्सा थीं लेकिन अगर वो मेन रोस्टर पर आएंगी तो उससे शो को फायदा होगा और साथ ही इन दोनों रेसलर्स को भी इससे काफी अच्छे मौके मिलेंगे। NXT और रॉ दोनों ही यूएसए नेटवर्क का हिस्सा हैं, तो ऐसे में क्रॉस ब्रांड प्रमोशन करके कंपनी अपने दोनों ब्रांड्स का प्रमोशन कर रही है। इससे सबको फायदा होगा क्योंकि बिजनेस डब्लू डब्लू ई(WWE) और यूएसए नेटवर्क का ही बेहतर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए
#3 रोंडा राउजी की वापसी के लिए अच्छी कहानी
शायना बैजलर और बैकी लिंच अगर रेसलमेनिया में लड़ते हैं और वहां पर भी बैकी टाइटल रिटेन कर लेती हैं तो रोंडा राउजी का आना इन दो बेहतरीन रेसलर्स के बीच एक बेहतरीन मैच की शुरुआत कर देगा। रोंडा ने पिछले साल रेसलमेनिया के बाद से रिंग में कदम नहीं रखा है तो उनका आना हर तरह से कंपनी के लिए फायदेमंद होगा। ये एक ऐसा मैच है जिसे फैंस पिछले साल रेसलमेनिया में देखना चाहते थे, लेकिन बाद में इसमें शार्लेट फ्लेयर को भी जोड़ दिया गया था।