#2 खून से जुडी हुई कहानियां अब WWE में नहीं होती हैं
आज के दौर में कंपनी की किसी कहानी में खून नहीं होता है, क्योंकि कंपनी अपने प्रोडक्ट को पीजी की तरह प्रमोट करती है। ये हमें एट्टीट्यूड और रुथलेस अग्रेशन एरा में देखने को मिलता था। अगर हाल की बात करें तो बैकी लिंच पर नाया जैक्स का अटैक उनके 'द मैन' वाले किरदार के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। बैकी लिंच के मुंह से खून बह रहा था, और सभी उस कहानी और किरदार के साथ जुड़ गए थे। ये एक अहम कारण है कि शायना ने ऐसा किया, और रेसलमेनिया में भी अगर इनके मैच के दौरान खून देखने को मिले तो हैरान होने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 10 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
#1 शायना बैजलर को WWE में मौजूद बाकी MMA परफॉर्मर्स से अलग दिखाने के लिए
शायना इकलौती रेसलर नहीं हैं जो MMA से हैं क्योंकि मौजूदा WWE चैंपियन का भी वहां एक इतिहास है, और साथ ही शायना के साथ NXT में काम करने वाली रेसलर्स भी MMA से ताल्लुक रखती हैं। मैट रिडल, बॉबी लैश्ले और कई अन्य भी वहां काम कर चुके हैं, और ऐसे में शायना को बाकियों से अलग दिखाने के लिए ऐसा किया गया है।