WWE के सीजन 2022 की शुरुआत एक नए पीपीवी से होने वाली है, जिसे Day1 नाम दिया गया है। इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में इस पीपीवी को लेकर कई मुकाबले सामने आए और स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि इस हफ्ते Raw और SmackDown में क्या-क्या देखने को मिला।इस हफ्ते WWE Raw में क्या-क्या हुआ-स्टील केज मैच में बिग ई ने केविन ओवेंस को हराया। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने ओवेंस और बिग ई पर अटैक कर दिया, लेकिन अंत में बिग ई ने अपने दोनों दुश्मनों को बुरी तरह पीटा।-इस बीच बॉबी लैश्ले ने रॉलिंस, ओवेंस और बिग ई पर अटैक कर संकेत दिए कि वो WWE चैंपियनशिप को दोबारा जीतना चाहते हैं।-क्वीन ज़ेलिना ने सिंगल्स मैच में निकी A.S.H को हराया। मैच के बाद निकी काफी निराश नजर आईं।-RK-Bro नेमेंट कंटेंडर मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराया। मैच के बाद स्टाइल्स और ओमोस के बीच अनबन देखी गई।-यूएस चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट ने रॉबर्ट रूड को हराया।-डूड्रॉप और बियांका ब्लेयर के मैच में डूड्रॉप ने खुद को काउंट-आउट करवा कर सबको चौंका दिया था।-द मिज़ टीवी सैगमेंट में मिज़ ने Day1 पीपीवी के लिए ऐज को चैलेंज किया, जिसे रेटेड-आर सुपरस्टार ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया।-RK-Bro नेमेंट कंटेंडर मैच में मिस्टीरियो फैमिली ने अल्फा अकादमी को हराया। मैच के बाद गुस्साए ओटिस ने रिडल पर अटैक कर दिया।-फिन बैलर ने धमाकेदार मुकाबले में टी-बार को हराया। वहीं मैच खत्म होने के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने बैलर के ऊपर अटैक कर दिया।-मेन इवेंट में लिव मॉर्गन ने Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को चैलेंज किया। जिसमें लिंच ने रोप्स का सहारा लेकर बेईमानी से मॉर्गन को पिन करते हुए जीत हासिल की।WWE@WWEThe King of Memphis!@JerryLawler#WWERaw7:20 AM · Dec 7, 20211206197The King of Memphis!@JerryLawler#WWERaw https://t.co/R982NKHFcZWWE@WWECue the song from The Incredible Hulk... 😭@TheGiantOmos@AJStylesOrg#WWERaw7:36 AM · Dec 7, 20211023204Cue the song from The Incredible Hulk... 😭@TheGiantOmos@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/AJG7OBnN9YWWE@WWECHALLENGE ACCEPTED.@EdgeRatedR vs. @mikethemiz #WWEDay18:33 AM · Dec 7, 20212609346CHALLENGE ACCEPTED.@EdgeRatedR vs. @mikethemiz #WWEDay1 https://t.co/fyEBgNwl3R