WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप हफ्ते दर हफ्ते दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। पिछले हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में भी इस पीपीवी से संबंधित कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। इसलिए आइए जानते हैं कि इस हफ्ते Raw और SmackDown में क्या-क्या चीजें घटित हुईं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE सुपरस्टार बेली के बारे में नहीं जानतेWWE Raw में क्या-क्या हुआ-WWE Raw की शुरुआत द मिज टीवी सैगमेंट से हुई, जिसमें मेंस Money in the Bank लैडर मैच के क्वालीफायर्स गेस्ट बनकर बाहर आए, जिनके बीच बाद में तगड़ी झड़प भी देखी गई।-जॉन मॉरिसन ने रिकोशे को काउंट-आउट के जरिए हराया।-जिंदर महल ने बाइक पर एरीना में एंट्री ली। ड्रू मैकइंटायर के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो मैकइंटायर से बेहतर हैं और MITB लैडर मैच में भी शामिल होने के हकदार हैं।-8 विमेंस टैग टीम मैच में नाया जैक्स, शायना बैज़लर, ईवा मैरी और डूड्रॉप की टीम ने एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, असुका और नेओमी की टीम को मात दी।-बैकस्टेज WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और MVP ने कहा कि वो द न्यू डे का बहुत बुरा हाल करने वाले हैं।-अली ने मंसूर को हराकर सभी को चौंकाया।-जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर के मैच में वीर और शैंकी के दखल के कारण महल को डिसक्वालीफाई कर दिया गया, इसलिए मैकइंटायर को जीत मिली।-लूचा हाउस पार्टी को टी-बार और मेस की टीम पर जीत मिली।-एजे स्टाइल्स और रिडल के मैच में वाइकिंग रेडर्स के नजर आने से स्टाइल्स का ध्यान भटक गया, इसी का फायदा उठाकर रिडल ने जीत अपने नाम की।-शार्लेट के प्रोमो में Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने दखल दिया, लेकिन दोनों के माइंड-गेम्स एक-दूसरे के खिलाफ कारगर साबित नहीं हुए।-अकिरा टोज़ावा से 24*7 चैंपियनशिप जीतने के प्रयास में आर ट्रुथ अपने पार्टनर जैक्सन राइकर का साथ छोड़कर चले गए। वहीं इलायस भी टैग टीम मैच में अपने पार्टनर सेड्रिक एलेक्जेंडर को अकेला छोड़ वापस लौट गए। अंत में राइकर ने एलेक्जेंडर पर आसान जीत हासिल की।-मेन इवेंट में द न्यू डे और बॉबी लैश्ले-MVP की टीम के बीच धमाकेदार टैग टीम मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखने को मिला। अंत में कोफी किंग्सटन ने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।HOW did @DMcIntyreWWE pull this off?! 🤯#WWERaw @TheGiantOmos pic.twitter.com/psjnc34ng2— WWE Universe (@WWEUniverse) July 6, 2021Tonight, The #ModernDayMaharaja @JinderMahal looks to prove himself against @DMcIntyreWWE. #WWERaw pic.twitter.com/9TndHbVFAN— WWE (@WWE) July 6, 2021How's this for a wake-up call?#WWERaw @AlexaBliss_WWE @natalieevamarie pic.twitter.com/YScx5RJaGe— WWE Universe (@WWEUniverse) July 6, 2021Judging by @DMcIntyreWWE's face, this knee was a smash hit.#WWERaw @JinderMahal pic.twitter.com/YV1zWPtVKk— WWE Universe (@WWEUniverse) July 6, 2021GOT 'EM.#WWERaw @TrueKofi @AustinCreedWins pic.twitter.com/I5wiFbRWZC— WWE (@WWE) July 6, 2021ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते Raw के एपिसोड में हो सकती हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!