WWE Raw में Seth Rollins और Cody Rhodes के जबरदस्त सैगमेंट के बाद फैंस हुए गदगद, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE
WWE Raw में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला

WWE: इस हफ्ते रॉ (WWE Raw) का एपिसोड कई मायनों में काफी ज्यादा खास रहा। एक तरफ जहां एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच क्वालीफाइंग मुकाबले देखने को मिले और इसके अलावा दो सबसे बड़े फेस कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला।

कोडी रोड्स के प्रोमो में सैथ रॉलिंस का दखल देखने को मिला और उन्होंने साफ किया कि कोडी को WWE WrestleMania में रोमन रेंस को हराना होगा। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स की मदद करने की बात भी कही और यह भी कहा कि रोमन रेंस को नहीं हराया गया, तो आगे जाकर उन्हें हराना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। इस प्रोमो के बाद फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ देखने को मिली है।

WWE Raw में Seth Rollins के जबरदस्त सैगमेंट को लेकर फैंस ने क्या कहा?

(सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का सैगमेंट बेहतरीन था। सैथ को पता है कि रोमन रेंस से टाइटल कोडी रोड्स ही ले सकते हैं और रॉलिंस यह भी जानते हैं कि कोडी एक बार फेल हो चुके हैं, तो उनके ऊपर इस बार दबाव ज्यादा होने वाला है।)

(सैथ रॉलिंस जब गंभीर होते हैं तो वो बहुत ही शानदार होते हैं। क्या बेहतरीन प्रोमो। इस बार मेनिया का बिल्डअप शानदार रहा है।)

(सैथ ने कोडी रोड्स की ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का ऐलान किया। काफी समय बाद मुझे सैथ रॉलिंस का प्रोमो इतना ज्यादा पसंद आया। शील्ड का रेफरेंस और रोमन रेंस की सफलता में अपना हाथ बताना। मेरे हिसाब से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो हुआ और Raw में दिए प्रोमो के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने दोनों मौकों पर शानदार काम किया।)

(सैथ रॉलिंस के आज के प्रोमो ने साफ किया कि वो रेसलिंग और एंटरटेनमेंट के मामले में वो बेहतरीन हैं। मैं इसी वजह से उन्हें पसंद करता हूं।)

(WWE Raw वाले सैथ रॉलिंस बेस्ट थे। उन्हें आगे जाकर भी ऐसा ही रहना चाहिए और बहुत जल्दी वो एक बार फिर मेन इवेंटर बन जाएंगे। उन्होंने करके दिखाया।)

(कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच एक बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला।)

(कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस और द रॉक मैच WrestleMania में जरूर होने वाला है। दो वर्कहॉर्स, जो लगातार परफॉर्म करते हैं और कामयाब भी होते हैं vs दो मेन इवेंटर्स।)

(सैथ रॉलिंस हमेशा ही द रॉक से बेहतर रहेंगे, सच्चे पीपल्स चैंपियन।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now