WWE रॉयल रंंबल (Royal Rumble) 2020 में पहली बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रिडल (Riddle) की बैकस्टेज मुलाकात हुई थी। रिडल ने इससे पहले कई बार ब्रॉक लैसनर को लेकर कमेंट किए थे। रिडल ने खुलासा किया कि लैसनर उन्हें पसंद नहीं करते थे। रिडल ने कई बार कहा था कि वो लैसनर का सामना करना चाहते हैं। रंबल मैच का दोनों हिस्सा था लेकिन रिडल की एंट्री से पहले लैसनर एलिमिनेट हो चुके थे।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
BT Sport को हाल ही में WWE सुपरस्टार रिडल ने अपना इंटरव्यू दिया। रिडल ने लैसनर के साथ संभावित मैच को लेकर बात की और बैकस्टेज पहली बार मुलाकात के बारे में भी बयान दिया।
Royal Rumble में जब दो साल पहले हम मिले थे तब लैसनर ने मुझे पंसद नहीं किया। मुझे लगता है कि तब मैं बच्चा था और इस वजह से हुआ। मैंने गोल्डबर्ग और लैसनर को लेकर बहुत गलत तरीके से बयान दिए थे। मैं लैसनर से बात करना चाहता था लेकिन ये संभव नहीं हो पाया। मैंने अपने आप को उस समय इस लायक नहीं समझा। इस चीज का अहसास मुझे हो गया था। मुझे लगता है कि कभी ना कभी लैसनर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि वो मेरे साथ काम करेंगे लेकिन मैं इस चीज का इंतजार करूंगा। मैं अपनी वेल्यू यहां बढ़ाऊंगा और इस वजह से ही वो मेरे साथ काम करेंगे।
रिडल और रैंडी ऑर्टन के पास इस समय Raw टैग टीम चैंपियनशिप हैं। पिछले हफ्ते ही WWE रिंग में लैसनर ने वापसी की थी। रिडल ने लैसनर की वापसी पर भी खुशी जताई थी लेकिन उनके लुक को पसंद नहीं किया था। रिडल कई सालों से गोल्डबर्ग और लैसनर के साथ मैच को लेकर कमेंट करते आए है। खासतौर पर रिडल ने हमेशा गोल्डबर्ग को अपना निशाना बनाया। गोल्डबर्ग ने इस चीज का जवाब भी रिडल को कई बार दिया।
खैर रिडल और लैसनर की राइवलरी अभी तो संभव नहीं है। अगर फ्यूचर में रिडल को बड़ा पुश दिया गया तो फिर ये संभव हो सकता है। रिडल और लैसनर का ड्रीम मैच वैसे कई फैंस देखना चाहते हैं।