WWE के मौजूदा चैंपियन ने एक बार फिर Brock Lesnar को वन-ऑन-वन मुकाबले के लिए ललकारा, मैच में रखी बहुत बड़ी शर्त

WWE चैंपियन ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE चैंपियन ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ वन-ऑन-वन मैच की इच्छा जताई है। बॉबी लैश्ले ने इस बार मैच में शर्त भी रख दी है। लैश्ले ने कहा कि वो लैसनर के साथ अब स्ट्रीट फाइट मैच लड़ना चाहते हैं। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच कुछ दिन पहले ड्रीम मैच हुआ था। इस मैच में काफी बवाल भी देखने को मिला था।

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दी प्रतिक्रिया

30 जनवरी को पिछले महीने Royal Rumble इवेंट का आयोजन हुआ था। इस इवेंट में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। मैच के बीच में रोमन रेंस ने आकर लैसनर के ऊपर अटैक कर दिया था। पॉल हेमन ने भी लैसनर को धोखा दे दिया था। इसका फायदा लैश्ले ने उठाया और लैसनर को पिन करते हुए जीत हासिल कर ली।

Elimination Chamber 2022 में अब बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप को पांच अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच का हिस्सा ब्रॉक लैसनर भी होंगे। 19 फरवरी को सऊदी अरब में इस इवेंट का आयोजन होगा। Bleacher Report’s Graham “GSM” Matthews से बात करते हुए बॉबी लैश्ले ने लैसनर के साथ एक और मैच को लेकर कहा,

मैं अब ब्रॉक लैसनर के साथ स्ट्रीट फाइट मैच लड़ना चाहता हूं। कैंडो स्टिक, टेबल, चेयर से मैं बता सकता हूं कि इस मैच में क्या होगा। काफी खतरनाक ये मैच होगा। मुझे लगता है कि ये बात लैसनर के दिमाग में भी होगी। सुपलैक्स की बजाए अगर हम इन चीजों का प्रयोग करेंगे तो मजा आएगा।

youtube-cover

बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी काफी शानदार रही थी। अभी भी दोनों लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस हफ्ते रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले ने जमकर लैसनर की बेइज्जती की थी। पिछले हफ्ते लैसनर ने लैश्ले की हालत खराब की थी। अब अगले हफ्ते लैसनर फिर से रेड ब्रांड में नजर आएंगे। इस बार शायद दोनों के बीच एक्शन भी देखने को मिलेगा। अगर ऐसा होगा तो फिर काफी बवाल अगले हफ्ते के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now