WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत पिछले एक साल से जारी है। मौजूदा रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स उनके साथ मुकाबला करना चाहते हैं। रॉ (Raw) सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने अब बड़ा बयान दे दिया है। मैकइंटायर ने कहा कि अगर वो ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट होंगे तो फिर रोमन रेंस के खिलाफ जाएंगे। यानी की मैकइंटायर ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अभी से चुनौती दे दी है। WWE Raw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को दी चुनौतीWWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले और बिग ई के बीच स्टील केज मैच हुआ था। बिग ई ने जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। इसके बाद मैकइंटायर ने एंट्री की और तलवार दिखाकर बिग ई को चुनौती दे दी। पिछले कुछ समय से ये कहा जा रहा है कि इस बार ड्राफ्ट में मैकइंटायर का ब्रांड बदल जाएगा। मैकइंटायर खुद इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा अब बनेंगे। Raw टॉक में इस हफ्ते मैकइंटायर ने बिग ई की जमकर तारीफ की। मैकइंटायर ने कहा कि बिग ई WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं। इसके बाद मैकइंटायर ने बड़ा बयान देते हुए कहा वो WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई को चुनौती देंगे। मैकइंटायर से इसके बाद WWE ड्राफ्ट को लेकर सवाल पूछा गया था। मैकइंटायर ने कहा कि अगर वो ब्लू ब्रांड में जाएंगे तो फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती देंगे। WWE ड्राफ्ट को अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। मैकइंटायर को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में उन्होंने बिग ई को चुनौती दे दी। इसके अलावा उन्होंने रोमन रेंस को लेकर भी बयान दे दिया। वैसे मैकइंटायर इससे पहले भी कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। पिछले साल रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच चैंपियन VS चैंपियन मैच हुआ था। ये मैच काफी जबरदस्त रहा था और रोमन रेंस ने इसमें जीत हासिल की थी। अगर ब्लू ब्रांड में मैकइंटायर जाएंगे तो फिर फैंस को एक बार फिर इन दोनों की राइवलरी देखने को मिलेगी।WWE@WWE.@DMcIntyreWWE is coming for the #WWEChampion @WWEBigE.𝘉𝘶𝘵 if he gets drafted to #SmackDown in the #WWEDraft, then he's coming for the #UniversalChampion @WWERomanReigns. 👀 #WWERaw #RawTalk @HeymanHustle9:00 AM · Sep 28, 20213581402.@DMcIntyreWWE is coming for the #WWEChampion @WWEBigE.𝘉𝘶𝘵 if he gets drafted to #SmackDown in the #WWEDraft, then he's coming for the #UniversalChampion @WWERomanReigns. 👀 #WWERaw #RawTalk @HeymanHustle https://t.co/PMQlB0MZVm