WWE: WWE Raw में पिछले हफ्ते रिया रिप्ली को गंभीर इंजरी की वजह से अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। बैकी लिंच (Becky Lynch) Raw में यह चैंपियनशिप जीतते हुए नई चैंपियन बन चुकी हैं। WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) अक्सर ही टाइटल चेंज होने के बाद प्रतिक्रिया देते हैं। अब उन्होंने लिंच के विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने द मैन की एक बड़ी मांग पूरी करने का खुलासा किया है।WWE ने नया विमेंस वर्ल्ड चैंपियन क्राउन करने के लिए इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया। इस मुकाबले में कुल 14 विमेंस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। अंत में, बैकी लिंच ने लिव मॉर्गन को एप्रन पर मैनहैंडल स्लैम देकर मैच से एलिमिनेट करते हुए WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली।WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने बैकी के साथ एक तस्वीर X पर पोस्ट करते हुए उन्हें विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई दी। इसके साथ ही द गेम ने खुलासा किया कि उनके साथ इस पोज वाली तस्वीर खिंचाने की मांग खुद लिंच ने की थी। WWE दिग्गज ने X पर लिखा,"बैकी लिंच। यह अपडेटेड तस्वीर है जिसकी आपने मांग की थी। आपके नए विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को बहुत-बहुत बधाई।"WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच का पहला टाइटल डिफेंस किस सुपरस्टार के खिलाफ होगा?जैसा कि हमने बताया कि बैकी लिंच Raw में लिव मॉर्गन को एलिमिनेट करके नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहीं। लिव इस हार के बाद बैकस्टेज काफी गुस्से में दिखाई दीं। मॉर्गन इतनी आसानी से विमेंस वर्ल्ड टाइटल का पीछा शायद ही छोड़ेंगी। इसके अलावा वो इस हफ्ते रेड ब्रांड में विमेंस वर्ल्ड टाइटल बैटल रॉयल मैच की रनर अप भी थीं।इस वजह से संभव है कि WWE लिव मॉर्गन को ही बैकी लिंच के खिलाफ सबसे पहले विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने के लिए बुक कर सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि लिव इस मुकाबले में बैकी को हराकर नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post