भयानक विस्फोट और अंडरटेकर की एंट्री के बाद फैंस की ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

रॉ के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया
रॉ के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया

(रॉ मजेदार थी, पॉल हेमन का एरा शुरू हो गया है)

(हर रॉ की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच से होनी चाहिए)

(एजे स्टाइल्स और द क्लब ने मिलकर बुलेट क्लब की रॉ में वापसी की)

(एजे स्टाइल्स का हील टर्न और द क्लब के साथ जुड़ना, पॉल हेमन के एरा की तगड़ी शुरुआत हुई)

(शुक्रिया पॉल हेमन)

(पायरो, जबरदस्त पहला मैच, अच्छी स्टोरीटेलिंग, अंडरटेकर, अच्छे मैच, एजे स्टाइल्स का हील बनना और क्लब की वापसी , सारी चीज़ें सही रही। शानदार रॉ थी)

(रॉ के एपिसोड से मेरा खूब मनोरंजन हुआ, मैं इस दौरान कई सारी कुकीज़ और आइस क्रीम खा सकता था लेकिन मैंने नहीं खाई)

(मैं कह सकता हूँ कि पॉल हेमन ने काफी अच्छे तरीके से शो को खत्म किया)

(अगर आपको रॉ पसंद नहीं है या आप देखते नहीं हो तो मैं आपको यहां से जाने की सलाह दूंगा)

(आखिरकार रॉ मजेदार थी। रॉ पहले से अच्छी रहा)

(टैग टीम मैच काफी ज्यादा अच्छा था)

(क्लब की वापसी हुई)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment