फास्टलेन के बाद हुई रॉ के एपिसोड को काफी पसंद किया। ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड ने अपने बारे में बात की जबकि आखिरी सैगमेंट में रोमन रेंस का मैच होना था लेकिन नहीं हो पाया और मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज का सामना मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। वहीं काफी सारे बड़े एलान हुए कंपनी को नया चैंपियन मिला तो दिग्गज ने रिटायरमेंट का एलान किया जबकि रैसलमेनिया को लेकर काफी कुछ एलान हुआ।चलिए नजर जालते हैं कि फैंस के क्या प्रतिक्रियाएं दी। @DMcIntyreWWE just took out two thirds of The Shield tonight by himself @VinceMcMahon I know you like to change matches now for no reason do why not add @DMcIntyreWWE to the Universal Championship match at Wrestlemania now that’s what’s #BestForBusiness #RAW— Curtis Downey (@TheChiefin) March 12, 2019(ड्रू मैकइंटायर ने शील्ड के दो मेंबर की हालत बुरी आज रात कर दी। हमें पता है कि विंस मैकमैहन को बदलाव पसंद है लेकिन आपने ड्रू मैकइंटायर को क्यों नहीं रैसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप में शामिल किया। )So because @TheDeanAmbrose is leaving there going to make him lose every singles match hes in till hes gone? #WWE #Raw Wow. Great job guys.— Jessi (@Jessi_marieeee) March 12, 2019(डीन एम्ब्रोज कंपनी छोड़ने वाले हैं इसलिए वो हर सिंगल्स मैच हार रहे हैं और क्या हाराते रहेंगे? )Braun destroying that car immediately reminded me of Street Fighter #RAW pic.twitter.com/njoXqZ1H4x— Chris (@Kuraso58) March 12, 2019(ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इतनी जल्दी कार को बर्बाद किया, मुझे स्ट्रीट फाइटर याद आ गई)That Triple H Batista segment sounded like a bad porno! #RAW— Terrance M.D. Gibbs (@Gibbs_Terrance) March 12, 2019(ट्रिपल एच और बतिस्ता का सैगमेंट का प्रोमो काफी बेकार था)Well...#RAW is over...As a Shield fan I gave the night a 3/10.. See ya tomorrow for #SDLive— Belt Mark Bill (@BeltMarkBill) March 12, 2019(रॉ खत्म हो चुकी है और शील्ड के फैन के नाते मैं इस शो को 10 में से 3 अंक देता हूं। )@WWERomanReigns I hope your okay #Raw 😭#fighter #proud #classy 💕💪🏼💙— Ferica Gordon (@sexymissrica) March 12, 2019(उम्मीद होगी की रोमन रेंस ठीक होंगे)So much for Balor and Reigns at Mania #Raw— Brad Ward (@BradWardFight) March 12, 2019(फिन बैलर और रोमन रेंस के लिए रैसलमेनिया के लिए बहुत कुछ है)With the help of Lio Rush, Bobby Lashey becomes 2x Intercontinental Champion. #RAW #AndNew https://t.co/SDCuuLZCiP— The Wrestling Renegades (@TheTrIIIconics) March 12, 2019(लियो रश की मदद से बॉबी लैश्ले ने दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता)I like how Dean and Roman just decided to leave Seth in the ring by himself. Seth is gonna be just fine unless more dudes show up for this beat down #RAW— Kalin (@kalinfields) March 12, 2019(अच्छा लगा कि डीन और रोमन रेंस जिस तरह सैथ को रिंग में अकेला छोड़ा और वहां से चले गए। )#Raw The Entire Show Was Awesome.— Elan Pitts. (@elanpitts2) March 12, 2019(पूरा रॉ का शो जबरदस्त था)@WWERollins beats @Sheltyb803 great match @WWE #RAW— Chanel Cook (@ccookstar1218) March 12, 2019(सैथ रॉलिंस ने शेल्टन बेंजामिन को हराया , ये एक जबरदस्त मैच था)@DMcIntyreWWE is huge star! I love to hate him. Great job! #WWE #RAW— Kristian (@TheKrizski) March 12, 2019(ड्रू मैकइंटायर एक बड़े सुपरस्टार है , मुझे उनसे नफरत करना अच्छा लगा है , ग्रेट जॉब)McIntyre gets the win after giving Ambrose a Claymore while Ambrose's head with trapped in a railing. That actually looked pretty sick. #WWE #Raw #FallsCountAnywhere— WrestlingNewsSource.com (@WNSource) March 12, 2019(ड्रू मैकइंटायर ने एम्ब्रोज को रेलिंग में अटका कर क्लेमोर किक मारी।ये बहुत बेकार लगा। )Thank You @RealKurtAngle for all the great matches and memories. #RAW— TJ DA Prodigy (@ososimba91) March 12, 2019(अच्छे मैच और यादों के लिए कर्ट एंगल आपका धन्यवाद )