इस हफ्ते रॉ(Raw) के एपिसोड की शुरुआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के प्रोमो के साथ हुई और उन्होंने इस दौरान रैंडी ऑर्टन का मज़ाक भी उड़ाया। शुरू से लेकर अंत तक Raw ने सभी को प्रभावित किया और शो में कुल 8 एक्शन से भरपूर मुकाबले देखने को मिले।वहीं 2 दोस्तों के बीच धमाकेदार मुकाबले के साथ समाप्त हुआ लेकिन ये दुर्भाग्य की बात रही कि ली vs मैकइंटायर मैच का कोई परिणाम सामने निकलकर नहीं आ सका। साथ ही WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए एक बड़े मैच का भी ऐलान हुआ है। कई बड़ी स्टोरीलाइंस का अच्छा बिल्ड-अप देखने को मिला।एंजल गार्ज़ा और एंड्राडे भी उस स्थिति में खड़े हैं जहां से उनकी सिंगल्स फ्यूड को रोक पाना अब ज़ेलिना वेगा के लिए भी असंभव सा प्रतीत होने लगा है।अंततः Raw ने दुनियाभर में मौजूद फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके बावजूद शानदार शो के आयोजन के बाद भी ट्विटर पर Raw को फैंस से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw के प्रति फैंस का रिएक्शन कैसा रहा।WWE Raw को फैंस से किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं:I give you guys props for sticking up to the Retribution tonight. Just wish more of the Raw wrestlers were out there fighting with you guys. Drew McIntyre and Keith Lee helped out but, also took you and the rest of the Hurt Business down. At the end, it was a great show to watch.— Matt Benigno (@MattAdamBenigno) September 15, 2020(मुझे उम्मीद थी कि रेट्रीब्यूशन को सबक रिखाने के लिए और भी सुपरस्टार्स बाहर आते लेकिन मैं हर्ट बिजनेस की हिम्मत की सराहना करता हूं। इसके बावजूद मैकइंटायर और कीथ ली की खूब पिटाई हुई)asuka's still the raw women's champ.— ... (@_jcortiz) September 15, 2020(मुझे खुशी है असुका अभी भी WWE Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं)I needed a double dose of Dramamine to watch this clip from #WWERaw 🤢 https://t.co/kO0297fOq0— Chad M. Moon (@This_is_CMM) September 15, 2020(मुझे इस वीडियो क्लिप को बार-बार देखने के लिए ड्रेमामाइन ड्रग की जरूरत पड़ रही है)#WWERAW WAS AWESOME but it didn’t get is 0.5 because we still need more women matches and the women need to be given enough time! And I will say we need more exciting moves in rivalry! Other than that RAW WAS AWESOME! I loved it but also wish I could change some things! 9.5/10 🥳— Labidchowdhury 🖤 (@kinglabid505) September 15, 2020(WWE Raw का एपिसोड मुझे अच्छा लगा लेकिन मैं इसे ज्यादा रेटिंग्स नहीं दे सकता। क्योंकि हम विमेंस सुपरस्टार्स के अधिक मैच देखना चाहते हैं और उन्हें कम से कम ज्यादा ऑन-स्क्रीन टाइम भी दिया जाए)#WWERaw Hurt business showing up=🔥— Bigfishplays (@TheBigFishPlays) September 15, 2020(द हर्ट बिजनेस का मेन इवेंट सैगमेंट में बाहर आना मुझे बहुत पसंद आया)Well well well#WWERaw #retribution https://t.co/MuyMgDTI73— Luke Dias (@TheLukeDias) September 15, 2020(इससे दिलचस्प सैगमेंट शायद कोई दूसरा नहीं हो सकता था)Drew McIntyre and Keith Lee are phenomenal. #WWERAW https://t.co/aXvZwVW1X5— Starboy (@kingcoletrainxo) September 15, 2020(ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली बेहतरीन इं रिंग परफ़ॉर्मर्स हैं)I wonder how Keith Lee will react when he finds out his girlfriend and best friend are in Retribution. Or Vince doesn’t watch NXT and will act as if they don’t know each other #WWERaw— Jaden Denton (@denton_jaden) September 15, 2020(मुझे उस समय का इंतज़ार है जब कीथ ली को पता चलेगा कि उनकी गर्लफ्रेंड Raw में रेट्रीब्यूशन का हिस्सा हैं)Okay, but is Murphy going to become Buddy Murphy again? It’s like they dropped the first name to make him more intimidating, but he has maintained some semblance of a teddy bear this entire time? #WWERaw— Emily 👻🎃🕸️ (@ebf92992) September 15, 2020(क्या मर्फी को दोबारा बडी मर्फी बनाया जा रहा है)The Hurt of Buisness defending their house #WWERaw was amazing. 👏👏👍— Miguel Navarrete (@DeadPoolLatino) September 15, 2020(द हर्ट बिजनेस का Raw के बचाव में बाहर आना बहुत दिलचस्प रहा)