क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद हुई रॉ काफी अच्छी थी। आगाज ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के सैगमेंट से हुआ अंत में फीन्ड का खतरनाक रुप देखने को मिला। 318 दिनों बाद दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी की जबकि पूर्व यूएस चैंपियन ने भी नए अंदाज में रिंग में मैच लड़ा। हैल इन ए सेल को लेकर कई कहानी आगे बढ़ गई हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस ये एपिसोड काफी पसंद आया।Tonight #Raw took it back old school— ♉️May May♉️ (@n00dl3_) September 17, 2019(इस बार की रॉ पुराने दिनों में वापसी ले गई)Women's division continues to be the best part of wrestling. #Raw— Daniel Crawford (@DanielHC31985) September 17, 2019(विमेंस डिवीजन का अच्छा पार्ट अभी भी रेसलिंग में जारी था)2 best moments from #RAW - the AoP promo and The Fiend #thatsit— ✨♍Viva La Virgo♍✨ (@__LuxuryTax) September 17, 2019(रॉ के दो बेस्ट पल थे एक तो AOP का प्रोमो और दूसरा फीन्ड)Just saying #TheFiend @WWEBrayWyatt is the best thing that's happening in @wwe right now also his gimmick is made for the Cell "Let Him To Hell In A Cell" 🔥🔥🔥🔥 #RAW— Prescott Dormoh (@Breathe215) September 17, 2019(बस ये बोल सकता हूं कि फीन्ड इस वक्त WWE में बेस्ट चीज़ है, उनका गिमिक भी हैल इन ए सेल के लिए बनाया गया है)#RAW rating tonight - 8.5/10😅— Derek Thunder (@derekthunder21) September 17, 2019(आज की रॉ को 10 में से 8.5 अंक)That ending to #RAW with ‘ The Fiend ‘ ABSOLUTELY terrifying the entire #WWEUniverse. I’m gone. pic.twitter.com/82g4LV0tyl— [NOT] @BeckyLynchWWE [Parody/Fan Account ONLY] (@IrelandFieryBex) September 17, 2019(रॉ में फीन्ड के साथ अंत पूरे WWE यूनिवर्स के लिए जबरदस्त था)Giving the show ⭐️⭐️⭐️ out of 5 #raw it was a good show tonight— Catsavage (@Catsavagee) September 17, 2019(मैं रॉ को 5 में 3 स्टार देता हूं, ये एक अच्छा शो था )Once again @WWEBrayWyatt is the best part of #Raw can’t wait to see him become universal champion at #HellInACell #TheFiend— Josh Omega (@JoshOmega2) September 17, 2019(एक बार फिर से ब्रे वायट रॉ का बेस्ट पार्ट है। यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए देखने का इंतजार नहीं हो रहा)First time in a while I felt like my time wasn’t wasted after watching #RAW— Eddie (@eman5641) September 17, 2019(पहली बार मुझे रॉ देखने के बाद लगा कि मेरा वक्त बर्बाद नहीं हुआ)@WWECritics Bray Wyatt Has Attack Kane #RAW— Michael Williams (@Michaeldogg1989) September 17, 2019(ब्रे वायट ने केन पर अटैक किया। )WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं