Create

WWE Raw के शानदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई

Raw का शानदार एपिसोड
Raw का शानदार एपिसोड

Raw का एपिसोड शानदार साबित हुआ। एक्सट्रीम रूल्स के शानदार शो के बाद Raw के एपिसोड ने फैंस को प्रभावित किया। शुरुआत में एलिस्टर ब्लैक और सैथ रॉलिंस का जबरदस्त मैच देखने को मिला। इसके अलावा 24/7 चैंपियनशिप का टाइटल चेंज देखने को मिला। विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टैफनी मैकमैहन ने अगले हफ्ते एक मैच तय किया।

मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मैच तय हुआ। इन सबके अलावा Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने बिग शो को तबाह कर दिया। Raw के एपिसोड को लेकर हर एक फैन की अलग प्रतिक्रिया रही है। इसलिए आइए Raw के इस एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जानते हैं।

WWE Raw को लेकर प्रतिक्रियाएं:

(ये पल शानदार था।)

(एलिस्टर ब्लैक काफी गुस्से में नजर आ रहे थे।)

(Raw का एपिसोड जबरदस्त था।)

(सैथ रॉलिंस माइक पर शानदार है।)

(रैंडी ऑर्टन इस समय रेसलिंग में सबसे बड़े हील है।)

(Raw का एपिसोड अच्छा था। अली की वापसी पर लगा ही नहीं कि उन्होंने कोई भी शो मिस किया था।)

(रैंडी ऑर्टन एक असल मॉन्स्टर है।)

(सबसे अच्छी विमेंस रेसलर पैटन रॉयस को सलाम।)

(जब आपको पता चलता है कि शेल्टन बेंजामिन को बेल्ट मिल गया।)

(कमजोर मेन इवेंट था।)

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment