रॉ (Raw) का एपिसोड समाप्त हो गया है। हर कोई इसके लिए उत्साहित था। दरअसल, रेसलमेनिया (WrestleMania) करीब है और WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। फैंस Raw के इस एपिसोड से अच्छे बिल्डअप की उम्मीद कर रहे थे। इसके बावजूद एपिसोड खास नहीं रहा। कई मौकों पर निराशा मिली। देखा जाए तो WWE को सुधार की सख्त जरूरत है।ये भी पढ़ें:- WWE RAW रिजल्ट्स LIVE: 22 मार्च 2021Raw के एपिसोड से फैंस थोड़े निराश नजर आए। WrestleMania करीब है और ऐसे में फैंस अच्छे एपिसोड की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बावजूद WWE प्रशंसकों की उम्मीद पर टिक नहीं पा रहा है। इसके चलते हर कोई थोड़ा निराश था। कई लोगों ने Raw के इस एपिसोड की निंदा की। इसलिए आइए इस हफ्ते Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:#raw still 🗑 worst wrestling show, if you got time to waste— Street Media Hype (@StreetMediaHype) March 23, 2021(Raw अभी भी सबसे खराब रेसलिंग शो है, अगर आप अपना टाइम बर्बाद करना चाहते हैं।)You can't tell me they're not deliberately trying to make Braun Strowman vs Shane McMahon the worst feud in WWE history. #WWERAW #RAW @WWEW— Just Alyx (@JustAlyxCentral) March 23, 2021(तुम मुझे यह नहीं कह सकते कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन की दुश्मनी को WWE इतिहास की सबसे खराब दुश्मनी बना रहे हैं।)ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania के लिए धमाकेदार मैच का किया ऐलान, 24 साल का सुपरस्टार लड़ेगा अपना पहला मैचWorst segment on #RAW tonight 😴— James Sherland (@RedFoxRogue223) March 23, 2021(Raw का सबसे खराब सैगमेंट।)Remember when @PeytonRoyceWWE and @BillieKayWWE used to be good and on tv ? Now they both are jobbers and down at the bottom of the card #RAW #RAWTonight— Dirrty_Fighterr (@BeastMode__80) March 23, 2021(याद है एक समय जब पेयटन और बिली अच्छा काम करती थी और टीवी पर दिखाई देती थी? अब दोनों ही जॉबर्स है और कार्ड के सबसे नीचे है।)Look like all big match go happen on night two at wrestlemania. . #WWEFastlane. #WWE #SDLive #RAW. #EliminationChamber. #WrestleMania— wilfred morris (@morris22200) March 23, 2021(देखकर लग रहा है कि सारे बड़े मैच WrestleMania के दूसरे दिन होंगे।)So I just had to explain why there were train sound effects on a wrestling show So embarrassing #Raw— Takerluke #LevyOut (@Takerluke) March 23, 2021(तो मुझे समझाना पड़ा कि रेसलिंग शो में ट्रेन की आवाजें क्यों आ रही है। ये काफी अजीब था।)THREE HOURS of #Raw...and NO @ArcherOfInfamy ! 🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬— Colleen (@colleen412) March 23, 2021(तीन घंटे की Raw थी और डेमियन प्रीस्ट दिखाई नहीं दिए!)#RAW 0/5. Another... Waste of my Monday on #WWERaw— Jaydith/Warzone (@JohnelBrown) March 23, 2021(Raw को 5 में से 0 एक बार फिर मेरे दिन की बर्बादी हुई।)ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं That was creepy #Raw #WWERaw— David Sollenberger (@Daveyspot) March 23, 2021(Raw काफी अजीब रहा।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।