आज की रॉ काफी शानदार हुई। जिस तरह की फैंंस को उम्मीद थी यहां कुछ ऐसा ही देखने को मिला। खासतौर पर सैथ रॉलिंस ने एक बार फैंस का दिल जीत लिया। रॉ की शुरूआत स्टील केज मैच से हुई। जिसमें जिगलर को बुरी तरह मैकइंटायर ने पीटकर मैच जीत लिया। इसके बाद मैकइंटायर ने रॉयल रंबल के लिए दावा ठोंका और लैसनर को भी चुनौती दी। सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच का प्रोमो काफी शानदार था। सैथ रॉलिंस ने मैकमैहन फैमिली को काफी कुछ कहा। रॉलिंस काफी गुस्से में नजर आए। उनका मैच भी लैश्ले के साथ हुआ। लैश्ले के ऊपर चेयर से रॉलिंस ने हमला कर दिया। इसके अलावा बैटल रॉयल मैच भी यहां देखने को मिला। ये मैच अपोलो क्रूज ने जीता। और उन्हें एंब्रोज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिला। बाद में ये मैच भी हुआ। डीन ने अपनी चैेंपियनशिप डिफेंड कर ली। इलायस और बैरन कॉर्बिन के बीच भी जंग शुरू हो चुकी है। बैरन को इलायस ने फैंस के बीच ले जाकर पीटा। मेन इवेंट में इस बार नटालिया और रोंडा राउजी का मैच टमिना और नाया जैक्स के साथ हुआ। नटालिया और रोंडा राउजी ने इस बार पहले ही अटैक कर दिया। ये मैच नटालिया और रोंडा राउजी ने जीता। अगले हफ्ते रॉ में अब लैसनर भी आएंगे। इस बात का एलान कर दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये रॉ काफी शानदार रही। ट्विटर पर भी फैंस की शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।What a way to end the year with a awesome #raw— Sherm Williams (@williams_sherm) January 1, 2019(साल का अंत रॉ का शानदार हुआ।)Thank you @WWERollins for burning down Leo Rush i cant stand that guy!!! Glad to have you Back @WWERollins still my # 1 Wrestler #raw— Cristina Hauck (@HauckCristina) January 1, 2019(सैथ रॉलिंस ने जो किया वो कोई नहीं कर सकता। वो नंबर वन रैसलर हैं।)#RAW Great RAW next week yes— Chawan Bahd (@chawanbahd) January 1, 2019(ये रॉ काफी शानदार हुई और अगली भी शानदार होगी।)If things are changing n no 1 is getting anything handed 2 them, then where the hell is @BrockLesnar #Raw #WWE— Rosa (@RoseBudd81) January 1, 2019(अगर चीजों में बदलाव करना है तो फिर लैसनर कहां हैं?)#RAW Great match with great action yes— Chawan Bahd (@chawanbahd) January 1, 2019(सैथ रॉलिंस और लैश्ले का मैच काफी शानदार था।)#RAW Great moment by Triple H and Seth Rollins yes— Chawan Bahd (@chawanbahd) January 1, 2019(सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच का मोमेंट काफी शानदार था।)Rollins will burn it down #RAW— Thakur vaibhav (@vegita970) January 1, 2019(सैथ रॉलिंस ने शानदार काम किया।)(#RAW Great match with great action yes and a great win for a great team yes— Chawan Bahd (@chawanbahd) January 1, 2019(रॉ काफी शानदार थी और कई अच्छे मैच यहां देखने को मिले।)@WWERollins is the top guy on #RAW!!!!! I’m looking forward to seeing what 2019 brings to @WWERollins...— Ryan Knipe (@Ryknipe1) January 1, 2019(रॉ के टॉप गॉय सैथ रॉलिंस है। )