साल की पहली रॉ काफी धमाकेदार रही। जॉन सीना, लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सितारे यहां नजर आए। सीना ने इस बार रॉ की शुरूआत की। उन्होंने रॉयल रंबल में अपनी एंट्री का भी एलान किया। इसके बाद सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ। जिसमें सीना की टीम की जीत हुई। ब्रॉक लैसनर और स्ट्रोमैन का सामना भी हुआ। लेकिन रिंग के बाहर ही बाहर आकर लैसनर वहां से चले गए। स्ट्रोमैन ने उन्हें काफी बुलाने की कोशिश की लेकिन वो रिंग के अंदर नहीं आए। इसके अलावा कई शानदार मैच भी हुए। सैथ रॉलिंस का जलवा शुरू से लेकर अंत तक रहा। शउरू में ही उन्होंने बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया। इसके बाद उन्हें डीन एंब्रोज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिला। बॉबी लैश्ले की वजह से हालांकि वो मेन इवेंट में हार गए। रोंडा राउजी और साशा बैंक्स का मुकाबला भी रॉयल रंबल में होगा। ये मैच काफी शानदार होगा। नाया जैक्स को साशा बैंक्स ने हरा दिया था। बैरन कॉर्बिन ने भी इलायस को इस बार मात दे दी। ट्विटर पर इस बार का शो काफी हिट रहा। फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं यहां देखने को मिली।I really enjoyed raw tonight! #RAW— Joe Scaruzzi (@JoeScaruzzi) January 8, 2019(आज की रॉ सच में खास थी।)Even though i feel bad for seth 😣 #raw— Kimmy⛄ (@IStanWrestling) January 8, 2019(सैथ के लिए बुरा फील हो रहा है।)I really wanted to see cena vs McIntyre tonight #RAW— Dell (@TKKitdelly) January 8, 2019(सीना और मैकइंटायर का मैच होना चाहिए था।)WWE Raw thanks for the great main event it was a treat but it got screwed as soon as bobby interfered tonight's show was good but the main event got screwed up #RAW— Karan Nagpal (@KaranNa02283896) January 8, 2019(रॉ का मेन इवेंट काफी शानदार था। )Everything involving Rollins was great from tonight’s #RAW. The rest was ok to awful, which is unfortunate. I really liked Lashley getting involved because he looks badass and gets heat for ruining a match involved in a rivalry the fans want to be invested in— Colin Steel (@TheMassCyborg) January 8, 2019(सैथ रॉलिंस ने शानदार काम किया। बांकियों का भी योगदान इसमें रहा।)That Brock and Braun segment was awkward, brutal, and painful to witness #RAW— Mike Johnson (@IPWIronMikeJ) January 8, 2019(ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट कुछ खास नहीं था।)This will be my only tweet about #RAW tonight because there was A LOT more shite than good, and if I’ve got nothing nice to say, I’ll say nothing.— WWE Stuffs (@WWEPolls_619) January 8, 2019(रॉ की आज काफी अच्छी थी और काफी अच्छे मैच यहां पर हुए।)@WWE #RAW was amazing!!!!— Jeffery Foster (@JFKHearts) January 8, 2019(इससे अच्छी रॉ नहीं हो सकती है।)GREAT #RAW tonight (besides the Brock & Braun segment...)— Patrick Mason ™ (@patmas98) January 8, 2019(आजे की रॉ काफी शानदार रही।)That main event was good, even with the interference of Lashley, but most likely rollins or McIntyre will win the Universal Championship #RAW— 11roop2423 (@RMarkoe) January 8, 2019(मेन इवेंट काफी शानदार था।)That first hour of #Raw was the best it’s been a very long time!— さみゅえる•Moblo (@sam_moblo) January 8, 2019(पहले घंटे का शो काफी शानदार था।)#RAW was decent. Good to be able to watch it again. The #Blackhawks lost so thats upsetting but oh well. Till wednesday.— Zach. (@zachpaul355) January 8, 2019(रॉ काफी अच्छी थी। इसे बार बार देखा जा सकता है। )Seth where are you going. SETH. Dean stop hiding I wanna see you again. Uh oh. #RAW— Kalin (@kalinfields) January 8, 2019(सैथ रॉलिंस जैसा कोई नहीं है। )