WWE Raw के साधारण एपिसोड और मेन इवेंट में हुए मैच को लेकर फैंस का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान WWE ड्राफ्ट (Draft) जारी रहा और इस चीज़ ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। Raw के मेन इवेंट में हुआ सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के मैच का अंत भी ऑनलाइन चर्चा का विषय बन चुका है।

बता दें, इस हफ्ते Raw में Backlash में होने जा रहे ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच को आखिरी बार हाइप करने की कोशिश की गई। इसके अलावा ड्राफ्ट में कुछ NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया और कई मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के ब्रांड्स की अदला-बदली की गई। अब इस हफ्ते Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए फैंस द्वारा WWE Raw के एपिसोड को लेकर दिए गए प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

(मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्यों हर एक NXT फीमेल चैंपियन और नंबर वन कंटेंडर को ड्राफ्ट किया गया।)

(मैं आपसे विनती करता हूं कि द ब्लडलाइन के मैच को अंत करने का कोई दूसरा तरीका ढूढ़े।)

(मेन इवेंट काफी बेकार था।)

(बेकार एपिसोड था, लेकिन यह Backlash से पहले आखिरी एपिसोड था। उम्मीद है कि Backlash के बाद कुछ अच्छे फिउड देखने को मिलेंगे।)

(मेन इवेंट में जो कुछ भी हुआ वो काफी बेकार था। अगर किसी को दखल देना है तो यह ओमोस क्यों नहीं थे जो कि Backlash में सैथ रॉलिंस के प्रतिद्वंदी हैं। इस बार भी द उसोज़ ने दखल दिया। मैं रैंडी को मिस करता हूं, वो कभी भी Raw को बोरिंग नहीं होने देते।)

(साधारण शो। हर हफ्ते एक ही तरह का अंत। इससे कुछ बेहतर करें।)

(कम-से-कम ड्राफ्ट को वास्तविक बनाने की कोशिश करें।)

(सबकुछ ठीक था लेकिन मैंने ऑस्टिन थ्योरी को मिस किया।)

ऐसा लग रहा है कि अधिकतर फैंस को WWE Raw का एपिसोड कुछ खास पसंद नहीं आया। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में रेड ब्रांड का इससे बेहतर एपिसोड देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links