WWE Raw में Brock Lesnar द्वारा खतरनाक रूप में मचाए गए बवाल और दिग्गज की बुरी हालत करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब 

WWE
WWE Raw में Brock Lesnar ने किया Cody Rhodes पर अटैक

WWE: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ। यह बैकलैश (Backlash 2023) के बाद हुआ पहला शो था और इसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का खतरनाक रूप देखने को मिला। एक बार फिर उनका शिकार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ही बने और उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई।

लैसनर ने रोड्स को F5 दिए और इसी वजह से वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए। इस बीच उन्होंने रोड्स को Night of Champions में मैच के लिए चैलेंज किया और अमेरिकन नाइटमेयर ने इसे स्वीकार भी कर लिया। कंपनी ने भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच को ऑफिशियल कर दिया है। यह सैगमेंट ट्विटर पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिला है।

WWE Raw में Brock Lesnar द्वारा Cody Rhodes के ऊपर किए गए खतरनाक अटैक के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा?

(ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए कोडी रोड्स पर अटैक किया और F5 लगाया। उन्होंने अपना बदला लिया और इसी वजह से रोड्स ट्रिपल थ्रेट मैच हार गए।)

Brock Lesnar appears and does an F5 to cost Cody Rhodes the triple threat. The revenge. #WWERAWhttps://t.co/YQ9OaOsNam

(मेरे लिए यह ब्रॉक लैसनर द्वारा दिया गया सबसे जबरदस्त प्रोमो था। यह काफी पर्सनल हो गया है)

This is my favorite Brock Lesnar promo of ALL time. Holy shit.Shit got personal. #WWERaw https://t.co/pL5UOkBlNA

(कोडी रोड्स को वो मिला, जो वो डिजर्व करते थे। बीस्ट इंकार्नेट के साथ कभी भी हैप्पी एंडिंग नहीं हो सकती।)

#WWERaw Cody got what he deserved....Fk his story, it's not a happy ending with The Beast Incarnate #BROCKLESNAR https://t.co/ckvvzvc10O

(यह काफी अच्छा शो था। काफी समय बाद इतने समय तक ब्रॉक लैसनर को लाइव टीवी पर देखा। सैथ रॉलिंस ने भी Night of Champions के लिए जगह बना ली है)

That was a great show tonight. I'm stuck on Brock Lesnar showing up. This is most Brock has been on Live TV in a long time. The crowd was singing most of the night. Seth Freakin Rollins going to Night of Champions #WWERaw

(ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania के बाद रोमन रेंस से ज्यादा समय काम किया है। रेंस को जो चीज़ लैसनर के बारे में बिल्कुल पसंद नहीं थी, वो अब वैसे ही बन गए हैं)

Just clocked that Brock Lesnar has already worked more hours than Roman Reigns since WrestleMania ... Bro became the very thing he claimed he hated about LesnarAcknowledge this💀 twitter.com/TheEnemiesPE3/…

(ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स मैच में शर्त को जरूर जोड़ी जानी चाहिए। जब ब्रॉक लहूलुहान हुए थे, तो आपने क्राउड का रिएक्शन देखा था। WWE को इसे और भी ज्यादा Dramatic बनाना होगा)

@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Needs a stipulation and you know you heard that crowd pop when Brock busted his head open #wwe make it ten times more dramatic

(Night of Champions में कोडी रोड्स के लिए यह मैच काफी ज्यादा खतरनाक रहेगा। मैच के बाद रोड्स को हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है। मुझे नहीं लगता कि रोड्स ने लैसनर को चैलेंज करके सही किया। उम्मीद करता हूं कि Brock Lesnar के खिलाफ मैच को रोड्स सर्वाइव कर पाएं)

@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar At Night Of Champion this match will be brutal for Cody Rhodes. This could end up sending Cody Rhodes to the hospital. I can't believe that Cody Rhodes made a huge mistake of challenging Brock Lesnar for a fight that started at BackLash. I hope Cody Rhodes survive this match.

(यह सैगमेंट काफी ज्यादा खतरनाक था)

This shit was terrifying #WWERaw https://t.co/Jrx75V8Kat

(मुझे पसंद आ रहा है कि ब्रॉक लैसनर माइक पर कितने कंफर्टेबल हो चुके हैं। वो काफी अच्छे हैं।)

i love how comfortable Brock has gotten on the mic. he’s so good 👏🏼🤍 #WWERaw #BrockLesnar twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/Ps2RzwKycy

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment