WWE Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले जरूर थोड़ा निराश किया है। Raw की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सैगमेंट देखने को मिला जो काफी रोचक साबित हुआ। बाद में टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच हुआ जहां रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) अपने टाइटल्स हार गए।इसके अलावा कई अलग-अलग मैच देखने को मिले। कुछ मुकाबलों ने प्रभावित किया वहीं कई जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। ऐज और द मिज़ का सैगमेंट भी देखने को मिला। WWE ने विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया।हर एक फैन की Raw को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। कई लोगों को यह एपिसोड पसंद आया वहीं ज्यादातर प्रशंसक एपिसोड से काफी निराश दिखाई दिए। उन्होंने ट्विटर पर एपिसोड को लेकर अपना गुस्सा निकाला। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंSalvatore 🇨🇦@SaikyoGrooveOverall, this was a pretty bad episode of #WWERAW. Nothing all that great except for Rollins vs. Big E. Plus, there was no Kevin Owens, so that in itself makes the show terrible.9:32 AM · Jan 11, 2022Overall, this was a pretty bad episode of #WWERAW. Nothing all that great except for Rollins vs. Big E. Plus, there was no Kevin Owens, so that in itself makes the show terrible.(कुल मिलाकर यह Raw का काफी खराब एपिसोड था। सैथ रॉलिंस vs बिग ई के अलावा कुछ खास नहीं हुआ। साथ ही शो के दौरान केविन ओवेंस नहीं थे और इसी चीज़ ने शो को निराशाजनक बनाया।)goldenboywrasslin@goldenbwrasslinChanging liv’s theme was a bad mistake #WWERaw9:10 AM · Jan 11, 2022Changing liv’s theme was a bad mistake #WWERaw(लिव मॉर्गन का थीम सॉन्ग बदलना काफी खराब चीज़ थी।)Alim@ItzPHSavageWolfThe only thing bad about this match is the commentary. #WWERaw9:28 AM · Jan 11, 20224The only thing bad about this match is the commentary. #WWERaw(मेन इवेंट मैच की सिर्फ एक खराब बात उनकी कमेंट्री रही।)JayReks@Jay_Reks#WWERAW shouldn't have Becky in commentary anymore, it's really bad 9:30 AM · Jan 11, 2022#WWERAW shouldn't have Becky in commentary anymore, it's really bad 😂(Raw को अब बैकी लिंच को कमेंट्री पर नहीं लाना चाहिए। यह काफी खराब चीज़ है।)👑Adam Goldberg @adamgoldberg28A second week in a row with not VEER IS COMING vignette. #WWERaw9:42 AM · Jan 11, 202271A second week in a row with not VEER IS COMING vignette. #WWERaw(यह लगातार दूसरा हफ्ता रहा जब हमें वीर महान की वापसी का प्रोमो देखने को नहीं मिला।)Dylan@STLGuy7RAW was completely trash tonight as usual, but tonight was really bad. #WWERaw9:32 AM · Jan 11, 20221RAW was completely trash tonight as usual, but tonight was really bad. #WWERaw(Raw का एपिसोड हमेशा की तरह बकवास रहा लेकिन आज का एपिसोड काफी ज्यादा बुरा था।)Kenny The Sports Guy Podcast@kenny_sportsThis #WWERAW episode is bad. After the Alpha Academy won the tag titles, it really gone down hill8:13 AM · Jan 11, 2022This #WWERAW episode is bad. After the Alpha Academy won the tag titles, it really gone down hill(Raw का यह एपिसोड काफी निराशाजनक है। जैसे ही अल्फा अकेडमी ने टैग टीम टाइटल्स जीते, एपिसोड नीचे की ओर जाता रहा।)Tiffany Mongu@mongumnewsI feel bad for all the wrestlers that are currently chasing for the 24/7 Title Belt #WWERaw8:41 AM · Jan 11, 20221I feel bad for all the wrestlers that are currently chasing for the 24/7 Title Belt #WWERaw(मुझे उन सभी रेसलर्स के लिए बुरा लग रहा है जो अभी 24/7 टाइटल बेल्ट के पीछे भाग रहे हैं।)