रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने कुछ शानदार मैच बुक किये थे और जबरदस्त सैगमेंट भी देखने को मिले। एपिसोड का अंत उतना खास नहीं था। खैर, हर एक फैन की Raw को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं थी। कुछ लोगों को Raw का एपिसोड काफी खराब लगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालने वाले हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:#WWERAW positives: Riddle vs Woods#WWERAW negatives: the rest of the show— JSRiley87 (@Riley87Js) May 25, 2021(Raw की अच्छी चीज़: रिडल बनाम वुड्स, Raw की खराब चीज़: बाकी बचा हुआ पूरा शो।)ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में फिर मचा जबरदस्त बवालEnough of Drew McIntyre in the WWE title picture 😩#WWERaw— damascus (@adityaksiingh) May 25, 2021(ड्रू मैकइंटायर को WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में देखकर थक गए हैं।)I give raw a 4 out of 10 because it was a ok show but the best match of the night for me is Matt riddle vs woods and I still don't get the fire thing with alexa #WWERaw— aundreyus (@waundreyus2) May 25, 2021(मेरी ओर से Raw को 10 में से 4 अंक दिए जाएंगे क्योंकि ये ठीक शो था लेकिन सबसे अच्छा मैच मैट रिडल और वुड्स का रहा है और मैं अभी भी एलेक्सा की आग वाली चीज़ नहीं भुला सकता।)We need a new contender for the WWE Title ASAP!!! #WWERaw— Blaine (@BCMendoza) May 25, 2021(हमें WWE टाइटल के लिए जल्दी से जल्दी एक नए दावेदार की जरूरत है।)#WWERaw was trash again Tonight. #SmackDown is the dominate show right now by a long shot. 💯 @WWE @VinceMcMahon @TripleH— Jason (@JasonWatka) May 25, 2021(Raw का एपिसोड फिर खराब रहा था। SmackDown इस समय काफी ज्यादा आगे है।)#WWERaw was almost great until the main event.— Felix Nuñez (@Daywalker249) May 25, 2021(Raw का एपिसोड लगभग अच्छा था, जबतक मेन इवेंट देखने को नहीं मिला।)These women add nothing to Lashley’s character. #WWERaw pic.twitter.com/994Mx6UIqs— Jason Marchewka (@thePodGeneral) May 25, 2021(ये विमेंस लैश्ले के कैरेक्टर में कुछ नहीं जोड़ती।)#WWERaw had Natalya & Tamina in the main event and between Reginald and Shayna, with lurking Alexa, it didn’t even feel like the champions’ story. Move Nattie & Tamina into an actual feud @WWE. The titles get legit when there are stories to be invested in involving the champs.— Bobby James (@TheBobbyjames) May 25, 2021(Raw में नटालिया और टमीना को मेन इवेंट में रखा गया था। रेजिनाल्ड और शायना की एलेक्सा के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। देखकर नहीं लगता ये सब चैंपियंस के लिए बुक किया गया। नटालिया और टमीना को एक असल दुश्मनी में डालिए। जब चैंपियंस से जुड़ी हुई स्टोरीलाइन रहेगी तो टाइटल्स का महत्व बढ़ेगा।)ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WWE SummerSlam में हुआ था खतरनाक मैच, द बीस्ट ने सीना को घायल करते हुए जीती थी चैंपियनशिपRiddle vs Woods🔥🔥🔥. Great match. #WWERaw— Quame (@quamehailey) May 25, 2021(रिडल बनाम वुड्स का मैच शानदार था।)So the ending was bad but that doesn't take away the fact RAW had some really good stuff in there too. REVIEW coming soon!!#WWERaw— NamasteWrestling (@NamasteWrestli1) May 25, 2021(अंत खराब था लेकिन इसके बावजूद Raw में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।