Raw के एपिसोड से फैंस हुए निराश, ट्विटर पर WWE की हुई जमकर बेइज्जती

Raw
Raw

रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने कुछ शानदार मैच बुक किये थे और जबरदस्त सैगमेंट भी देखने को मिले। एपिसोड का अंत उतना खास नहीं था। खैर, हर एक फैन की Raw को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं थी। कुछ लोगों को Raw का एपिसोड काफी खराब लगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालने वाले हैं।

Ad

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

Ad

(Raw की अच्छी चीज़: रिडल बनाम वुड्स, Raw की खराब चीज़: बाकी बचा हुआ पूरा शो।)

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में फिर मचा जबरदस्त बवाल

Ad

(ड्रू मैकइंटायर को WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में देखकर थक गए हैं।)

Ad

(मेरी ओर से Raw को 10 में से 4 अंक दिए जाएंगे क्योंकि ये ठीक शो था लेकिन सबसे अच्छा मैच मैट रिडल और वुड्स का रहा है और मैं अभी भी एलेक्सा की आग वाली चीज़ नहीं भुला सकता।)

Ad

(हमें WWE टाइटल के लिए जल्दी से जल्दी एक नए दावेदार की जरूरत है।)

Ad

(Raw का एपिसोड फिर खराब रहा था। SmackDown इस समय काफी ज्यादा आगे है।)

Ad

(Raw का एपिसोड लगभग अच्छा था, जबतक मेन इवेंट देखने को नहीं मिला।)

Ad

(ये विमेंस लैश्ले के कैरेक्टर में कुछ नहीं जोड़ती।)

Ad

(Raw में नटालिया और टमीना को मेन इवेंट में रखा गया था। रेजिनाल्ड और शायना की एलेक्सा के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। देखकर नहीं लगता ये सब चैंपियंस के लिए बुक किया गया। नटालिया और टमीना को एक असल दुश्मनी में डालिए। जब चैंपियंस से जुड़ी हुई स्टोरीलाइन रहेगी तो टाइटल्स का महत्व बढ़ेगा।)

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WWE SummerSlam में हुआ था खतरनाक मैच, द बीस्ट ने सीना को घायल करते हुए जीती थी चैंपियनशिप

Ad

(रिडल बनाम वुड्स का मैच शानदार था।)

Ad

(अंत खराब था लेकिन इसके बावजूद Raw में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications