रॉ (Raw) के एपिसोड का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। WWE ने कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट बुक किये थे। देखा जाए तो एपिसोड रोचक रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।- Raw की शुरुआत में बॉबी लैश्ले का सैगमेंटMVP ने Raw की शुरुआत करते हुए बॉबी लैश्ले को बुलाया। लैश्ले कुछ मॉडल्स के साथ आए थे। MVP ने बताया कि पिछले दोनों मौकों पर ड्रू मैकइंटायर को हार मिली। ऐसे में उन्हें फिर मौका नहीं मिलना चाहिए। ड्रू मैकइंटायर ने आकर बताया कि बॉबी सिर्फ बहाने बनाते हैं। कोफी किंग्सटन ने एंट्री की। उन्होंने पिछले हफ्ते लैश्ले पर मिली जीत को लेकर बात की और बताया कि उन्हें कभी WWE टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला है। मैकइंटायर और किंग्सटन के बीच अनबन नजर आई। एडम पीयर्स ने कोफी और ड्रू के बीच मैच तय कर दिया। इस दौरान विजेता को WWE टाइटल मैच मिलेगा।𝑻𝒉𝒆 𝑭𝒍𝒊𝒓𝒕 𝑩𝒖𝒔𝒊𝒏𝒆𝒔𝒔#WWERaw pic.twitter.com/SnwYKYqXHQ— WWE (@WWE) May 25, 2021Who pinned the ALL MIGHTY #WWEChampion @fightbobby last Monday on #WWERaw?@TrueKofi did BAY-BEEEEEEE! pic.twitter.com/bUQg6bj2Qz— WWE (@WWE) May 25, 2021- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs कोफी किंग्सटनमैच के शुरुआती समय में ड्रू मैकइंटायर का पलड़ा भारी था। खैर, स्टेज एरिया पर MVP और लैश्ले बैठकर मैच देख रहे थे। बीच में कोफी किंग्सटन ने कुछ समय तक शानदार प्रदर्शन किया लेकिन ड्रू फिर बेहतर दिखाई दिए। खैर, मैच में एक समय आया जब रिंगसाइड पर ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले एक-दूसरे को घूरने लगे। कोफी किंग्सटन ने ड्रू मैकइंटायर पर छलांग लगाई। वो सीधा बॉबी पर जाकर गिर गए। खैर, मैच जारी रहा लेकिन बॉबी और MVP ने आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया।नतीजा: मैच का अंत डबल DQ से हो गयाजेवियर वुड्स ने MVP को पछाड़ दिया लेकिन लैश्ले उनपर भारी पड़े। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियन पर क्लेमोर किक लगा दी।This just got VERY interesting!@TrueKofi vs. @DMcIntyreWWE with the winner challenging @fightbobby for the #WWEChampionship at #HIAC.Up NEXT on #WWERaw pic.twitter.com/EoaNESr3CN— WWE (@WWE) May 25, 2021The All Mighty #WWEChampion @fightbobby gets involved and gets TROUBLE IN PARADISE and a CLAYMORE for his troubles!#WWERaw pic.twitter.com/U9xN1PHRyg— WWE (@WWE) May 25, 2021Raw में कुछ समय पहले का एक सैगमेंट दिखाया गया जहां शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली बहस कर रही थीं। निकी क्रॉस ने आकर दोनों ही सुपरस्टार्स को हराने का दावा किया। रिप्ली ने चुनौती को स्वीकारा। - Raw में रिया रिप्ली vs निकी क्रॉस (बीट द क्लॉक मैच)इस मैच में रिया रिप्ली को 2 मिनट के अंदर जीत दर्ज करनी थी। खैर, मैच में रिया रिप्ली का पलड़ा भारी रहा था। इसके बावजूद वो समय देखना भूल गईं और निकी पर हमला ही करते रह गईं। इस दौरान 2 मिनट निकल गए और रिया ने निकी को नहीं हराया। इसके चलते निकी को जीत मिली।नतीजा: निकी क्रॉस की जीत हुई।#TeamNikki or #TeamRhea?#WWERaw pic.twitter.com/LyXGK8WK6X— WWE (@WWE) May 25, 2021Did @RheaRipley_WWE teach @NikkiCrossWWE that?! 😂#WWERaw pic.twitter.com/VYzL6Mh8lD— WWE (@WWE) May 25, 2021शार्लेट फ्लेयर ने एंट्री की और उनका असुका से मैच देखने को मिलेगा।डेमियन प्रीस्ट ने बैकस्टेज प्रोमो में फैंस की भविष्य में वापसी को लेकर बात की। Raw में बैकस्टेज एडम पीयर्स मौजूद थे। ड्रू मैकइंटायर और कोफी किंग्सटन ने रीमैच की मांग की। दोनों के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय हो गया विजेता को WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। - Raw में शार्लेट फ्लेयर vs असुकाशार्लेट फ्लेयर और असुका ने एक शानदार मैच दिया। दोनों के मैच में कई बढ़िया मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। शार्लेट फ्लेयर ने हमेशा की तरह प्रभावित किया जबकि असुका ने भी निराश नहीं किया। खैर, अंत में शार्लेट फ्लेयर ने अपने अनुभव का उपयोग करके जीत दर्ज की।नतीजा: शार्लेट फ्लेयर को जीत मिलीEffective offense from @WWEAsuka!#WWERaw pic.twitter.com/x2Qedk7YXY— WWE (@WWE) May 25, 2021THE OPPORTUNITY WINS!@MsCharlotteWWE is victorious against @WWEAsuka in an incredible encounter on #WWERaw. pic.twitter.com/VeZK2CQvxy— WWE (@WWE) May 25, 2021बैकस्टेज Raw में बॉबी लैश्ले मॉडल्स के साथ इंजॉय कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बताया गया कि एडम पीयर्स उनसे मिलना चाहते हैं। Raw में एडम पीयर्स की मुलाकात बॉबी लैश्ले से हुई। पीयर्स ने कहा कि अगले हफ्ते मैच के अंदर उनकी इंटरफेरेंस हुई या फिर वो रिंगसाइड पर भी दिखाई दिए तो उन्हें 90 दिनों तक सस्पेंड कर दिया जाएगा और WWE की ओर से उन्हें पैसे भी नहीं दिए जाएंगे। - Raw में शेल्टन बेंजामिन vs सेड्रिक एलेक्जेंडरमैच के पहले सेड्रिक ने प्रोमो कट करते हुए शेल्टन की बेइज्जती की। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरू हुआ और उन्होंने शानदार काम किया। दोनों ने कई जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। देखा जाए तो उन्होंने मिलकर मैच को बेहतर बनाया। अंत में शेल्टन का पलड़ा भारी रहा था लेकिन सेड्रिक ने उनकी आंख में हमला कर दिया। रेफरी ये चीज़ देख नहीं पाए और फिर सेड्रिक ने अपना फिनिशर लगाकर शेल्टन को पिन किया।नतीजा: सेड्रिक एलेक्जेंडर को जीत मिलीBlazing clothesline from the former United States, Tag Team AND Intercontinental Champion @Sheltyb803!#WWERaw pic.twitter.com/9xHU1Ds4a7— WWE (@WWE) May 25, 2021Despite a career-resurging performance from @Sheltyb803, @CedricAlexander resorts to illegal tactics to pick up the win!#WWERaw pic.twitter.com/MPxTLBnuvq— WWE (@WWE) May 25, 2021Raw में बैकस्टेज जॉन मॉरिसन ने फैंस की वापसी को हाइप किया। - Raw में रिडल vs जेवियर वुड्सरिडल और जेवियर वुड्स के मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। इसके बावजूद दोनों सुपरस्टार्स को समय दिया और उन्होंने जबरदस्त मैच दिया। खैर, इस मैच का अंत बढ़िया रहा। रिडल ने जेवियर वुड्स पर अचानक से रैंडी ऑर्टन का फिनिशर आरकेओ लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: रिडल को जीत मिली⚡️⚡️⚡️⚡️⚡️@AustinCreedWins just went SUPER SAIYAN!!!#WWERaw pic.twitter.com/OH7GlMZJea— WWE (@WWE) May 25, 2021WHAT. A. MATCH.@SuperKingofBros delivers an RKO outta nowhere for the win, but @AustinCreedWins put on the performance of a lifetime.Lotta respect.👏👏👏👏👏👏#WWERaw pic.twitter.com/eQV6rBy3ho— WWE (@WWE) May 25, 2021- Raw में एजे स्टाइल्स vs जैक्सन राइकरएजे स्टाइल्स और जैक्सन राइकर का मैच ज्यादा लंबा साबित नहीं हुआ। लग रहा था कि एजे को जीत मिलेगी। इसके बावजूद अंत में इलायस की इंटरफेरेंस देखने को मिली और उन्होंने स्टाइल्स पर हमला किया। खैर, रेफरी ये देख नहीं पाए और इलायस बेरिकेड के पीछे जाकर छुप गए। जैक्सन ने इसके बाद अपना फिनिशर लगाया और बड़ी जीत दर्ज की।नतीजा: जैक्सन राइकर को जीत मिलीमैच के बाद ओमोस ने आकर जैक्सन और इलायस पर हमला करने की कोशिश की। इसके बावजूद हील स्टार्स भागकर निकल गए।.@IAmEliasWWE has arrived on the scene!#WWERaw pic.twitter.com/dygDv3waT9— WWE (@WWE) May 25, 2021In a shocking scene, @JaxsonRykerWWE has pinned one half of the #WWERaw Tag Team Champions @AJStylesOrg in the center of the ring! pic.twitter.com/JJqTaTr3Le— WWE (@WWE) May 25, 2021- Raw में शेमस vs हम्बर्टो कारिलोशेमस और हम्बर्टो कारिलो का मैच छोटा था लेकिन इस दौरान जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। खैर, अंत में कारिलो ने डाइव लगाई और पिन करने का प्रयास करने लगे। इसके बावजूद शेमस ने चालाकी से कारिलो को पिन किया।नतीजा: शेमस को जीत मिलीशेमस ने मैच के बाद कारिलो पर हमला किया। इसके बावजूद रिकोशे ने आकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर हमला किया और कारिलो ने उनका साथ निभाया।Did @WWESheamus deserve that?#WWERaw pic.twitter.com/GR5byRZ055— WWE (@WWE) May 25, 2021👀@KingRicochet delivers a top-notch maneuver!#WWERaw pic.twitter.com/cYPWlFHaeu— WWE (@WWE) May 25, 2021बैकस्टेज Raw में शायना बैजलर ने रेजिनाल्ड को साथ आने के लिए मना किया और मैच से दूर रहने के लिए कहा। ईवा मरी का एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने मेहनत करने को लेकर बात की। - Raw में टमीना और नटालिया vs नाया जैक्स और शायना बैजलर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)मैच शुरुआत से ही काफी शानदार साबित हुआ। रेजिनाल्ड मैच के दौरान रिंगसाइड पर आ गए। शायना इससे खुश नहीं थीं। इसके बावजूद मैच जारी रहा और मैच में समय आया जब रेजिनाल्ड ने इंटरफेयर करते हुए नाया और शायना की मदद करने की कोशिश की। ये चीज़ उनपर ही भारी पड़ गई क्योकि इसके चलते शायना की जीत नहीं हुई। इसके बावजूद शायना ने उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए कहा। रेजिनाल्ड स्टेज एरिया तक गए और वहां अचानक से पायरो जल गया। इसके चलते वो घायल हो गए और शायना का ध्यान भटक गया। नटालिया ने इसका फायदा उठाया और शायना को पिन करते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: टमीना और नटालिया ने चैंपियनशिप रिटेन कीमैच के बाद शायना बैजलर ने गुस्से में आकर रेजिनाल्ड को धमकी दी और उन्हें अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया।What's @ReginaldWWE doing in the #WWEThunderDome?#WWERaw pic.twitter.com/rrMd9ewckW— WWE (@WWE) May 25, 2021The team of @NatbyNature & @TaminaSnuka RETAIN the @WWE #WomensTagTitles on #WWERaw! pic.twitter.com/t9aL6W6yom— WWE (@WWE) May 25, 2021इस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।