WWE Raw में दिग्गज की धमाकेदार जीत और Brock Lesnar पर अटैक होने के बाद फैंस के बीच मचा बवाल, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक रहा। इस शो में जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले। फैंस को यह एपिसोड पसंद आया और ज्यादातर लोगों को WWE अपने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट के लिए हाइप करने में सफल रहा। साथ ही फैंस ने अलग-अलग चीज़ों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और पूरे एपिसोड को लेकर खुशी जताई। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

#WWERaw was good tonight!

(Raw का एपिसोड आज अच्छा था।)

Tonight’s RAW was really good. I thought it delivered in getting me more hype for WrestleMania. Let’s hope SmackDown is even better #WWERaw

(आज का Raw काफी बढ़िया रहा था। मुझे लगता है कि यह मुझे WrestleMania के लिए हाइप करने में सफल रहा। उम्मीद करते हैं कि SmackDown का एपिसोड और बेहतर रहे।)

Becky Lynch vs Io was an awesome opener and a great (i believe) first time 1v1 contest between the two. #WWERaw

(बैकी लिंच vs इयो स्काई एक बेहतरीन शुरुआती मैच था और मुझे लगता है कि पहली बार दोनों ने आमने-सामने आकर अच्छा मुकाबला दिया।)

Brock Lesnar vs Omos has actually become fairly interesting. #WWERaw

(ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच अब जरूर थोड़ा रोचक बन गया है।)

They are really trying to make #brocklesnar look weak #WWERaw

(वो ब्रॉक लैसनर को कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।)

That 8 man tag match was lots of fun. Street Profits are always so much fun to watch. And surprisingly, I’ve been enjoying Ricochet & Strowman as a tag team as of late. #WWERAW

(8 मैन टैग टीम मैच काफी मजेदार था। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को देखना हमेशा मजेदार रहता है और पिछले कुछ समय से मैं रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बतौर टीम देखना पसंद कर रहा हूँ।)

The Austin Theory promo in the John Cena arena was so goodt IMO #WWERaw https://t.co/yuCEuNgDQN

(मुझे लगता है कि ऑस्टिन थ्योरी का खाली एरीना में प्रोमो सैगमेंट जबरदस्त रहा।)

Damn, ex-con Dominik Mysterio is such a fantastic heel. Good promo with incredible heat. I can't wait for Rey vs. Dom at #WrestleMania. #WWERaw

(डॉमिनिक मिस्टीरियो काफी अच्छे हील हैं। उनकी ओर से अच्छा प्रोमो देखने को मिला और उन्हें काफी बू का सामना करना पड़ा। मैं WrestleMania में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच का इंतजार नहीं कर सकता।)

Gunther beat Ziggler. He looks ready for Drew and Sheamus. #WWERaw

(गुंथर ने डॉल्फ ज़िगलर को हरा दिया। वो ड्रू मैकइंटायर और शेमस से लड़ने के लिए तैयार दिख रहे हैं।)

Cody Rhodes is soo good with young wrestlers or with those who're not exactly or entirely established stars of the show. Did it in his TNT title run in #AEW and been doing it in #WWE consistently aswell. #WWERaw

(कोडी रोड्स यंग रेसलर्स के साथ काफी अच्छा काम करते हैं। वो उन लोगों के साथ भी अच्छा काम करते हैं, जो शो पर पूरी तरह स्थापित या अस्थापित रेसलर्स हैं। उन्होंने AEW में अपने TNT टाइटल रन के दौरान ऐसा ही किया था और वो WWE में भी लगातार यही कर रहे हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment