WWE Raw में Brock Lesnar के डॉमिनेशन और Triple H के दिग्गज के साथ सैगमेंट को लेकर मचा बवाल, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। यह शो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया। फैंस की ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सैगमेंट, अलग-अलग मैचों और ट्रिपल एच (Triple H) के साथ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ आखिरी सैगमेंट को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं आई। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाएं

Pretty good go home RAW for Night of Champions. #WWERaw

(यह Night of Champions के लिए अच्छा गो होम शो था।)

Good show tonight! 🙌🏾! #WWERaw

(अच्छा शो देखने को मिला।)

Awesome start to #WWERaw with Brock Lesnar attacking Cody Rhodes and then going straight into a 10/10 Paul Heyman promo to Sami and KO standing up to Imperium and shouting out the Uso’s! 🔥

(Raw की शुरुआत शानदार तरीके से हुई, जहां ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर हमला किया और बाद में हमें सीधा पॉल हेमन का 10 में से 10 अंकों वाला प्रोमो देखने को मिला। इसके बाद सीधा सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का इम्पीरियम के साथ कंफ्रंटेशन हुआ और उन्होंने द उसोज़ की तारीफ की।)

That was a fantastic match between Ricochet and Bronson Reed. I would love to see this match for the IC Championship in the future. #WWERaw

(रिकोशे और ब्रॉन्सन रीड के बीच एक जबरदस्त मैच हुआ। मैं इस मैच को भविष्य में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए देखना पसंद करूंगा।)

Another incredible sit down interview with Seth RollinsHis promo when asked about Roman was great 🔥. #WWERaw https://t.co/7B4gwO9wb7

(सैथ रॉलिंस के साथ एक और बेहतरीन सीटडाउन इंटरव्यू देखने को मिला। उनका रोमन रेंस को लेकर प्रोमो शानदार था।)

Kinda impressed by Zoey Stark #WWERaw

(मैं ज़ोई स्टार्क से प्रभावित हुआ हूँ।)

@WWE @BrockLesnar Brock has been vicious and ruthless tonight on #WWERAW by laying out @CodyRhodes 2 times tonight and being funny as well by telling @AliWWE to get a life kid. @WWEUniverse @USANetwork

(ब्रॉक लैसनर का Raw में खतरनाक रूप देखने को मिला जहां उन्होंने कोडी रोड्स को दो बार धराशाई किया और इसी बीच वो फनी भी साबित हुए, जब उन्होंने मुस्तफा अली को जीवन में कुछ करने के लिए कहा।)

I love how hated alpha academy in the beginning and now love them!😂 #WWERaw

(मुझे यह चीज़ अच्छी लगी कि पहले अल्फा अकादमी को कितनी हेट का सामना करना पड़ता था और अब उन्हें पसंद किया जाता है।)

Bronson Reed vs Ricochet..Finn Balor vs Shinsuke Nakamura Both were great TV Matches tonight. #WWERaw

(ब्रॉन्सन रीड vs रिकोशे और फिन बैलर vs शिंस्के नाकामुरा, दोनों ही शानदार टीवी मैच रहे।)

Great promo from Becky lynch #WWERawBest women talker in wrestling

(बैकी लिंच की ओर से जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला। वो रेसलिंग इंडस्ट्री में माइक पर सबसे अच्छी विमेंस स्टार हैं।)

Good match between Apollo Crews & Dominik Mysterio. #WWERAW

(अपोलो क्रूज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच अच्छा मैच देखने को मिला।)

Really good 6 man tag match between Imperium Sami/Ko and riddle #WWERaw

(इम्पीरियम का सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडल के खिलाफ एक बढ़िया 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला।)

This segment between Triple H and Cody Rhodes was awesome. #WWERaw 😍🔥 https://t.co/w0iQrsr9wK

(ट्रिपल एच और कोडी रोड्स के बीच यह सैगमेंट शानदार था।)

Triple H and Cody Rhodes finally on TV together again 👀👀👀 #WWERAW https://t.co/lPa0wbAvGE

(ट्रिपल एच और कोडी रोड्स आखिर टीवी पर साथ नज़र आए।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment