WWE Raw में Brock Lesnar के फेमस Superstar के साथ सैगमेंट और दिग्गज के धमाकेदार प्रोमो ने जीता फैंस का दिल, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में ढेरों धमाकेदार चीज़ें हुई
WWE Raw में ढेरों धमाकेदार चीज़ें हुई

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक रहा। इस एपिसोड में जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। फैंस को शो पसंद आया। फैंस की रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) की जीत, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सैगमेंट, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के प्रोमो समेत अन्य चीज़ों को लेकर प्रतिक्रिया आई। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

In my opinion #WWERaw was amazing. We had Brock Lesnar dressed as The Undertaker, Trish Stratus heel promo, Cody Rhodes destroying all the security guards, Seth vs The Miz was a banger, Kevin Owens throwing a shirt at Rhea Ripley and chaos at the end of the tag team match.

(मुझे लगता है कि Raw का एपिसोड शानदार था। हमें ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर की तरह ड्रेस करते हुए दिखे, ट्रिश स्ट्रेटस का हील प्रोमो अच्छा था और कोडी रोड्स ने सभी सिक्योरिटी गार्ड्स को तबाह किया। सैथ रॉलिंस vs द मिज़ मैच जोरदार रहा। केविन ओवेंस का रिया रिप्ली पर शर्ट फेंकना और टैग टीम मैच के अंत में बवाल होना भी अच्छा था।)

That was a good episode of #WWERaw

(यह Raw का एक अच्छा एपिसोड था।)

Rey Mysterio vs Solo epic style vs style clash! Loved to see that match epic performance put on by the two #WWERaw

(रे मिस्टीरियो vs सोलो सिकोआ एक बेहतरीन स्टाइल vs स्टाइल मैच था। मुझे यह मैच देखना अच्छा लगा। दोनों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।)

Great work by Dakota Kai against Bianca Belair there. Wish the crowd popped more for her. #WWERaw

(डकोटा काई ने बियांका ब्लेयर के खिलाफ यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया। काश लोग उनके लिए ज्यादा चीयर करते।)

Bianca Belair with the awesome W 🔥🔥🔥🔥 #WWERaw

(बियांका ब्लेयर को एक शानदार जीत मिली।)

The @CodyRhodes / @BrockLesnar segment was friggin fun. I want Brock's reason for attacking Cody to simply be $$$. A Brock / Cody main event is simply good business. @WWE #WWERaw

(कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट काफी ज्यादा मनोरंजक था। मैं ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी पर हमला करने का कारण जानना चाहता हूँ। ब्रॉक और कोडी का Backlash को मेन इवेंट करना बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा।)

@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar I cant wait for this. Brock legitimately looked like a final boss out there, lol. No quit in Cody, this match is gonna bang. #WWERaw #WWEBacklash

(मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता। ब्रॉक लैसनर यहां पर एक बॉस की तरह नज़र आए। कोडी रोड्स हार नहीं मानने वाले हैं, यह मैच बेहतरीन रहेगा।)

Seth Rollins and the Miz put on a banger of a match! 👏🏼#wweraw

(सैथ रॉलिंस और द मिज़ ने जबरदस्त मैच लड़ा।)

I really like how they've presented Bronson Reed so far. He's looked like a beast!#WWERaw

(मुझे यह सही में पसंद आया, जिस तरह से WWE ने ब्रॉन्सन रीड को अभी तक दिखाया है। वो एक बीस्ट की तरह नज़र आए।)

Loved the promo from Trish Stratus tonight. #WWE #WWERaw https://t.co/VbDRTp8cBg

(ट्रिश स्ट्रेटस का यह प्रोमो मुझे पसंद आया।)

Trish Stratus with a masterclass promo tonight 🔥Damn that's how it's done. #WWERaw twitter.com/WWE/status/164…

(ट्रिश स्ट्रेटस ने आज शानदार प्रोमो कट किया। इस तरह से यह चीज़ की जाती है।)

Aight... That was fun main event.. #WWERaw

(यह मेन इवेंट मैच मजेदार था।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment