Raw में दिग्गज के धमाकेदार सैगमेंट और मेन इवेंट में फेमस Superstars की जीत को लेकर फैंस हुए खुश, ट्विटर पर WWE की हुई जमकर तारीफ

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड जोरदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिला। फैंस ने शो के शुरुआती सैगमेंट, रिकोशे (Ricochet), बैकी लिंच (Becky Lynch) vs ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) मैच, अल्फा अकादमी (Alpha Academy), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जजमेंट डे (Judgement Day) की तारीफ की। कुछ चीज़ों को लेकर प्रशंसकों ने सवाल भी खड़े किए। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(फिन बैलर, रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस का WWE Raw का शुरुआती सैगमेंट काफी रोचक रहा।)

Ad

(इम्पीरियम vs मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर मुकाबला काफी परफेक्ट था। जबरदस्त मैच देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल के लिए यह जीत अच्छी रही।)

Ad

(डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने मिलकर सैथ रॉलिंस पर उनके डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच से पहले हमला किया। क्या इसी तरह की चीज़ हमने पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ नहीं देखी थी? फर्क सिर्फ इतना है कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन इस बार सैथ को बचाने आए।)

Ad

(रिकोशे काफी प्रभावशाली हैं।)

Ad

(विमेंस स्टार्स की बीच अच्छा मैच देखने को मिला। बैकी लिंच सही मायने में द मैन हैं और ज़ोई स्टार्क WWE का भविष्य हैं।)

Ad

(अल्फा अकादमी का एक और बढ़िया सैगमेंट देखने को मिला। वो हमेशा ही मनोरंजन करने में सफल रहते हैं। वो इस समय WWE का सबसे कम आंका जाने वाला फैक्शन हैं।)

Ad

(रोंडा राउजी vs शेना बैज़लर एक असली Raw अंडरग्राउंड फाइट की तरह है।)

Ad

(कोडी रोड्स ने सही मायने में यह कहा कि उनकी ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी का कोई अर्थ नहीं है। मैं उनकी इस बात को पूरी तरह स्वीकार करता हूँ।)

Ad

(मुझे समझ नहीं आ रहा कि ब्रॉन्सन रीड को टॉमैसो चैम्पा vs द मिज़ स्टोरीलाइन में कैसे शामिल किया जाएगा।)

Ad

(चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल काफी अच्छी टैग टीम हैं। WWE को उन्हें चैंपियनशिप देने की जरूरत है।)

Ad

(मैं खुश हूँ कि जजमेंट डे अभी भी Raw पर राज कर रहे हैं। उन्हें देखना कम से कम मनोरंजक तो रहता है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications