WWE Raw के धमाकेदार मेन इवेंट और Roman Reigns के भाई की हार के बाद ट्विटर पर मचा बवाल, आई शानदार प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स द्वारा इस कई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। जजमेंट डे (Judgement Day) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) की स्टोरीलाइन की तारीफ हुई।

Ad

फैंस को मेन इवेंट मैच खूब पसंद आया और ड्रू मैकइंटायर के हील टर्न के संकेतों पर भी प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं सामने आई। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(मैं Raw को 10 में से 6 अंक दूंगा क्योंकि यह एक अच्छा शो था। ज्यादातर मैच बढ़िया थे और जे उसो की कहानी काफी बेहतर हो रही है और वो धीरे-धीरे ड्रू मैकइंटायर को हील बना रहे हैं। मुझे यह पसंद आया।)

Ad

(कुल मिलाकर यह एक तगड़ा Raw का एपिसोड रहा। कई अच्छे मैच देखने को मिले। मुझे पसंद आया कि गेबल, गुंथर के खिलाफ दोबारा लड़ने के लिए नई शुरुआत कर रहे हैं। मुझे WWE की ड्रू मैकइंटायर को लेकर बुकिंग पसंद आ रही है, जहां उन्हें हील टर्न के लिए धीरे-धीरे बिल्ड किया जा रहा है। साथ ही जे उसो यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वो अब बदल गए हैं।)

Ad

(मुझे असल में मेन इवेंट का अंत पसंद आया। जे उसो ने जजमेंट डे के तीनों सदस्यों पर सुपरकिक लगाई, ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली। जे उसो पर हमला हुआ और कोडी रोड्स ने आकर उन्हें बचाया। अच्छी स्टोरीटेलिंग देखने को मिली। क्या Survivor Series के लिए Wargames को सेटअप किया जा रहा है? कोडी रोड्स, जे उसो, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस vs जजमेंट डे होगा?)

Ad

(काफी अच्छा मेन इवेंट मैच देखने को मिला। जे उसो ने डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर पर सुपरकिक लगाई। ड्रू मैकइंटायर की जगह कोडी रोड्स ने आकर जे उसो को मैच के बाद बचाया। इन सभी चीज़ों के साथ WWE Raw का अंत काफी ज्यादा शानदार बना।)

(WWE Raw का बढ़िया एपिसोड देखने को मिला। यह शो काफी मजेदार रहा, जहां दो हफ्तों में होने वाले Fastlane इवेंट की कई कहानियां आगे बढ़ी।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications