WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। WWE ने पहले ही शो के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया था। इस एपिसोड में कुछ रिटर्न्स देखने को मिले वहीं चैंपियनशिप मैचों का आयोजन भी हुआ। साथ ही WWE ने अपने अगले पीपीवी के लिए अहम मैच का ऐलान भी किया। देखा जाए तो यह एपिसोड सही मायने में रोचक था और WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले में सुधार किए।सैथ रॉलिंस, बिग ई और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन ने मुख्य रूप से फैंस का ध्यान खींचा। इसके साथ ही द मिज़ और ऐज की वापसी हुई और दोनों की दुश्मनी भी शुरू हुई। साथ ही बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट अच्छा रहा। इन सभी के अलावा Raw टैग टीम और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले।विंस मैकमैहन और ऑस्टिन थ्योरी के सैगमेंट्स काफी रोचक साबित हुए। Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रही। हर किसी को Raw का यह एपिसोड पसंद आया और उन्होंने WWE की तारीफ की। साथ ही कुछ लोगों ने सैथ रॉलिंस को लेकर भी अपनी राय रखी। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंTheMoneyMaker$$@Brock316#WWERAW was ok tonight9:44 AM · Nov 30, 2021#WWERAW was ok tonight(Raw का एपिसोड आज ठीक साबित हुआ।)Gareth 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿@WWEGarethAnother great Raw! This is starting to become a trend. #WWERaw9:37 AM · Nov 30, 2021352Another great Raw! This is starting to become a trend. #WWERaw(एक और अच्छी Raw रही! यह अब एक ट्रेंड बनते जा रहा है।)Sean Ralph@SeanRalph0405#WWERaw was actually kind of good tonight, that is unusual9:41 AM · Nov 30, 2021#WWERaw was actually kind of good tonight, that is unusual https://t.co/Y737TnRC1n(Raw का एपिसोड आज असल में अच्छा था। यह काफी कम होता है।)Lenny B.@LBibbs_93This episode of #WWERAW was actually pretty good this week.9:41 AM · Nov 30, 2021This episode of #WWERAW was actually pretty good this week.(Raw का यह एपिसोड सही मायने में काफी बढ़िया था।)Scott Fishman@smFISHMANAustin Theory will never forget tonight’s #WWERaw.9:40 AM · Nov 30, 202141Austin Theory will never forget tonight’s #WWERaw.(ऑस्टिन थ्योरी आज की Raw को कभी नहीं भूलेंगे।)🎄Golden216🎄@JDBang6996I love the Messiah Gimmick on Seth it gives me 2015 Rollins vibes #WWERaw #Smackdown #WWENXT #WWE9:39 AM · Nov 30, 20214I love the Messiah Gimmick on Seth it gives me 2015 Rollins vibes #WWERaw #Smackdown #WWENXT #WWE(मुझे सैथ पर Messiah गिमिक अच्छा लगता है। यह मुझे 2015 के रॉलिंस की याद दिलाता है।)𝙢𝙖𝙡𝙞𝙠. ✞@MalikDontCapRaw was great tonight, Keep it up @VinceMcMahon #WWERaw9:38 AM · Nov 30, 2021Raw was great tonight, Keep it up @VinceMcMahon #WWERaw(Raw का एपिसोड आज शानदार रहा।)Truther@unknowncritic94#WWERaw was pretty good tonight. Everything moved along pretty good and very good matches. The crowd was sorry but I expected that considering where they at.9:39 AM · Nov 30, 2021#WWERaw was pretty good tonight. Everything moved along pretty good and very good matches. The crowd was sorry but I expected that considering where they at.(Raw का आज का एपिसोड काफी बढ़िया था। हर चीज़ अच्छे से आगे बढ़ी और शानदार मैच भी देखने को मिले। क्राउड निराशाजनक था लेकिन मैंने यही उम्मीद की थी क्योंकि शो ही ऐसी जगह था।)