WWE Raw के धमाकेदार मेन इवेंट और शानदार चैंपियनशिप मैच को लेकर फैंस हुए खुश, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देते हुए की जमकर तारीफ

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। यह शो कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था। शो की शुरुआत में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला, जहां केविन ओवेंस ने वापसी की। गुंथर (Gunther) और चैड गेबल (Chad Gable) का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच धमाकेदार रहा।

Ad

मेन इवेंट मैच भी सभी को पसंद आया। इसके अलावा सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा और रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ स्टोरीलाइन की तारीफ हुई। इस आर्टिकल में हम WWE Raw को लेकर फैंस की आई प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(कुल मिलाकर WWE Raw का ज्यादातर एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा रहा। Payback 2023 का मैच कार्ड तैयार हो रहा है और हमें शो में 6 मैन मेन इवेंट और गुंथर vs चैड गेबल के रूप में कुछ अच्छे मैच भी मिले। क्यूबेक सिटी में क्राउंड भी काफी शानदार था, जिससे शो और बेहतर हो पाया। मेरी तरफ से Raw के लिए स्कोर 7.5 रहेगा।)

Ad

(Raw का एपिसोड अच्छा था। केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स ने जजमेंट डे को हराया। चैड गेबल ने गुंथर को हराया लेकिन वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे हैं। अकीरा टोज़ावा ने द मिज़ को हराया। पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन ने केडन कार्टर और कटाना चांस पर जीत दर्ज की है।)

Ad

(राकेल रॉड्रिगेज़ असल में रिया रिप्ली के लिए एक परफेक्ट खतरे के तौर पर नज़र आ रही हैं। मुझे नहीं लगता कि उनकी Payback 2023 में जीत होगी लेकिन अगर वो जीत भी जाती हैं, तो मुझे इससे कोई भी समस्या नहीं होगी। यह चीज़ शानदार रहेगी।)

Ad

(WWE ने सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की स्टोरीलाइन को कम समय में बिल्ड करके बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने इस कहानी को सरल रखा है। कई बार सरलता से भरी चीज़ें ज्यादा प्रभावशाली रहती हैं।)

(मैं मानता हूं कि Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहा लेकिन यह काफी हद तक और ज्यादा बेहतर बन सकता था। मुझे लगता है कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को मेन इवेंट सीन से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि अब उन्हें लेकर चीज़ें बोरिंग हो रही है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications