WWE Raw के धमाकेदार मेन इवेंट और चैंपियन के डॉमिनेशन को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल, आई ढेरों बेहतरीन प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। यह पूरा शो फैंस को खूब पसंद आया। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सैगमेंट, बैकी लिंच (Becky Lynch) की जीत, सैमी ज़ेन (Sami Zayn) vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) मैच, रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का डॉमिनेशन और मेन इवेंट चर्चा का विषय रहे। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(Raw का एपिसोड काफी अच्छा था।)

(WWE Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहा। सैमी ज़ेन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच बढ़िया मैच देखने को मिला। टॉमैसो चैम्पा और ब्रॉन्सन रीड ने मैच के अंत तक अच्छा काम किया। मुझे लगता है कि शो के आखिरी सैगमेंट ने SummerSlam में होने वाले टाइटल मैच को बढ़िया तरह से सेटअप किया है।)

(कुल मिलाकर Raw का एपिसोड ज्यादातर समय तक काफी शानदार रहा। उनका इन-रिंग वर्क तगड़ा रहा और मुझे लगता है कि SummerSlam का मैच कार्ड अच्छा नज़र आ रहा है। मेरी ओर से शो के लिए स्कोर 6 रहेगा। )

(कोडी रोड्स माइक पर काफी ज्यादा बढ़िया हैं। मुझे नहीं पता कि कोई उनसे इस मामले में बेहतर है, या नहीं।)

(बैकी लिंच और ज़ोई स्टार्क के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला।)

(सैमी ज़ेन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। यह एक चैंपियन vs चैंपियन मैच है और उस हिसाब से देखा जाए, तो यह जोखिम भरा था।)

(टॉमैसो चैम्पा और ब्रॉन्सन रीड के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला। शिंस्के नाकामुरा, चैम्पा की रीड के खिलाफ हार का कारण बने। पिछले हफ्ते इसी तरह से चैम्पा के कारण नाकामुरा की हार हुई थी।)

(रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच शानदार एंगल देखने को मिला। रिप्ली को इस तरह की बड़ी चीज़ की सख्त जरूरत थी।)

(मैं यह चीज़ हर हफ्ते कहते आया हूँ कि लिव मॉर्गन को रिया रिप्ली के टाइटल रन का अंत करना चाहिए। उम्मीद है कि इस सैगमेंट द्वारा डार्क लिव मॉर्गन की वापसी होगी।)

(मैं खुश हूँ कि रिकोशे को बहुत सारा टीवी टाइम मिल रहा है और वो लोगन पॉल के साथ अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ाने में सफल रहे हैं।)

(मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। डेमियन प्रीस्ट की जीत हुई।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now