WWE Raw में दिग्गज की चैंपियनशिप मैच में बड़ी जीत और धमाकेदार एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैचों का आयोजन किया गया। कुछ सैगमेंट्स ने फैंस का दिल जीता। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), बैकी लिंच (Becky Lynch) समेत ढेरों अन्य रेसलर्स पर फैंस ने प्रतिक्रिया दी। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच मेन इवेंट में तालमेल जबरदस्त था। Raw का एपिसोड काफी जबरदस्त था।)

(सैथ रॉलिंस बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वो इस प्रतियोगिता को डॉमिनेट कर रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो WWE के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन हैं। इस तरह से जीत दर्ज करते रहिए।)

(सैथ रॉलिंस ने सफलतापूर्वक सभी को बता दिया कि क्यों सभी उन्हें आर्किटेक्ट बोलते थे। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को बातों में लाकर वन ऑन वन मैच बुक करा लिया जहां प्रीस्ट का सबसे बड़ा हथियार जजमेंट डे नहीं मौजूद होगा। फिन बैलर साफ तौर पर इस फैसले से निराश थे।)

(बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, सैथ रॉलिंस अभी से Raw को ज्यादा महत्वपूर्ण महसूस करा रहे हैं।)

(बैकी लिंच और सोन्या डेविल के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला। मैं खुश हूँ कि उन्हें समय मिला।)

(केविन ओवेंस और गुंथर के बीच मैच मेरे द्वारा पिछले दो साल में Raw ब्रांड में देखा गया सबसे अच्छा मुकाबला है।)

(गुंथर और केविन ओवेंस का यह मैच सही मायने में धमाकेदार था।)

(रोंडा राउजी और शेना बैज़लर की जीत हुई लेकिन केडन कार्टर और कटाना चांस की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।)

(मैं ब्रॉन्सन रीड को रिएक्शन मिलते हुए देखकर खुश हूँ।)

(हफ्ते दर हफ्ते कोडी रोड्स को मिल रहा रिएक्शन बढ़ते जा रहा है। यह अच्छी चीज़ है।)

(वो ज़ोई स्टार्क को डेब्यू के बाद से काफी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और मैं इससे खुश हूँ। मैं ज़ोई स्टार्क और उनके काम का फैन हूँ।)

(इंडस शेर ने मुझे गर्व से भर दिया है। जिंदर ने कहा था, 'हम राज करेंगे।')

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now