WWE Raw में Brock Lesnar के सैगमेंट और पूरे शो को लेकर आई फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, ट्विटर पर मचा बवाल

Ujjaval
WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त रही
WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त रही

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। फैंस की ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के सैगमेंट, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के प्रोमो और ऐज-फिन बैलर (Edge-Finn Balor) के WrestleMania में मैच तय होने को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई। इसके अलावा ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) की जीत और मेन इवेंट भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

I give raw a 5 out of 10 because it was a good show I enjoy the cody promo and I can't wait for edge vs Finn and rey and Dominik storyline getting better and better every week #wweraw

(मैं Raw को 10 में से 5 अंक दूंगा क्योंकि यह अच्छा शो था। मैंने कोडी रोड्स का प्रोमो एन्जॉय किया और मैं ऐज vs फिन बैलर के मैच के लिए इंतजार नहीं कर सकता। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की स्टोरीलाइन हर हफ्ते बेहतर होती जा रही है।)

Solo continues winning 👏🏽 great main event! #WWERaw https://t.co/TkXOgHOHWv

(सोलो सिकोआ की जीत का सिलसिला जारी है। बढ़िया मेन इवेंट देखने को मिला।)

Solo Slkoa destroy Kevin Owens in Street fight the Bloodline resolved Ko problem #WWERaw twitter.com/btsportwwe/sta…

(सोलो सिकोआ ने केविन ओवेंस को स्ट्रीट फाइट मैच में हरा दिया। द ब्लडलाइन ने केविन ओवेंस की समस्या को हल कर दिया।)

I was not expecting Balor vs Edge to be in Hell in a Cell, but I'm totally down for it! 🤘🏻🤘🏻 #WWERaw #WrestleMania

(मैंने उम्मीद नहीं की थी कि ऐज और फिन बैलर का मैच Hell in a Cell में होगा लेकिन मैं पूरी तरह इसे देखना चाहूंगा।)

Edge and Balor, Hell in a Cell is going to be epic #WWERaw

(ऐज और फिन बैलर को Hell in a Cell मैच में देखना ऐतिहासिक रहेगा। )

GREAT @CodyRhodes promo tonight! Confirming they’re closing night 2 of #WrestleMania #WWERAW

(आज कोडी रोड्स का प्रोमो सैगमेंट बेहतरीन था! उन्होंने कंफर्म किया कि नाईट 2 का अंत वो करेंगे।)

Cody Rhodes had a promo for the ages on #WWERAW tonight. Boy howdy!

(कोडी रोड्स का काफी समय बाद Raw में इतना अच्छा प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला।)

This promo from The American Nightmare 🇺🇸 Cody Rhodes was amazing. #WWERaw https://t.co/q4Nyx426lp

(अमेरिकन नाईटमेयर की ओर से प्रोमो बेहतरीन था।)

A weird segment between Brock Lesnar and Omos. For some reason, I liked it. Shows a different side of Lesnar. #WWERaw

(ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच अजीब सैगमेंट देखने को मिला। किसी कारण से मुझे यह पसंद आया। इसने लैसनर का एक अलग रूप दिखाया।)

@BrockLesnar vs Omos is going to be a monster of a match. Hope the Ring is strong enough to hold the two of them. #WWE #WrestleMania #WWERaw #LesnarVsOmos #MonsterMatch #USANetwork

(ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच एक खतरनाक मैच होने वाला है। उम्मीद है कि रिंग इतनी मजबूत होगी कि दोनों को होल्ड किया जा सकेगा।)

Nigerian Giant Omos wants to Conquer The Conqueror Brock Lesnar at WrestleMania...He just got an upper hand on The Beast 💪💪💪#wweraw #wwe https://t.co/H1Qu2CLnSN

(नाइजीरियन जायंट ओमोस, ब्रॉक लैसनर पर WrestleMania 39 में जीत दर्ज करना चाहते हैं। उनका द बीस्ट के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है।)

Austin Theory looked good against Angelo Dawkins. The promo he had before the match with the Street Profits was a good comeback for him after really being smashed verbally by John Cena last week. #WWERaw

(ऑस्टिन थ्योरी, एंजेलो डॉकिंस के खिलाफ काफी अच्छे नज़र आए। उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ मैच से पहले जो प्रोमो कट किया था, वो पिछले हफ्ते जॉन सीना द्वारा बेइज्जती होने के बाद अच्छा कमबैक माना जाएगा।)

Austin Theory really mocking John Cena with the STF submission move.#WWERaw

(ऑस्टिन थ्योरी ने STF सबमिशन मूव लगाकर जॉन सीना को सही मायने में चिढ़ाया।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment