WWE Raw के शानदार मेन इवेंट के बाद ट्विटर पर मचा जबरदस्त बवाल, फेमस Superstars की हुई जमकर तारीफ

Ujjaval
WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया
WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन रहा। WWE ने नए साल की जबरदस्त शुरुआत करते हुए फैंस को खुश करने की कोशिश की। देखा जाए तो उन्हें कुछ हद तक इस मामले में सफलता भी मिली है। Raw का एपिसोड धमाकेदार मैचों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था।

Raw के एपिसोड को लेकर सभी की प्रतिक्रिया अलग रही। कुछ लोगों को शो बहुत पसंद आया वहीं कुछ इससे थोड़े निराश नज़र आए। हालांकि, सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी के मैच की सभी ने तारीफ की। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर बात करेंगे।

Raw को लेकर ट्विटर पर WWE फैंस की प्रतिक्रियाएं

That was a good start to 2023 #WWERaw

(2023 की अच्छी तरह शुरुआत की गई।)

#WWERaw was good tonight. Kicked off the new year with some new feuds while ending others. Teased some things here and there ( #HurtBusiness ) and overall a fun start to the new year. We are gonna get #Bliss v #Belair rematch at the Rumble.@WWE

(Raw का एपिसोड आज अच्छा रहा। साल की शुरुआत कुछ नई स्टोरीलाइंस से हुई वहीं कुछ को खत्म किया गया। कुछ चीज़ों के संकेत भी दिए गए और हर्ट बिजनेस उसमें शामिल है। कुल मिलाकर नए साल की एक बढ़िया शुरुआत हुई। हमें एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर का Royal Rumble में रीमैच मिलेगा।)

#WWERaw on @USA_Network was good fun episode to start 2023

(2023 की शुरुआत करने के लिए USA नेटवर्क पर यह Raw का एक अच्छा और मनोरंजक एपिसोड रहा।)

#WWERaw pretty good raw but I thought something big was gonna happen??

(Raw का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन मुझे लगता लगा था कि कुछ बड़ा होने वाला है।)

Austin Theory retains the United States Champions... What a Good Match 👏👏 #WWERaw https://t.co/iKeBSnJ130

(ऑस्टिन थ्योरी ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिटेन की। क्या शानदार मैच देखने को मिला।)

Man that Main Event was so so good. I thought Seth was selling his leg to cover a botch, and that was genius already. But it connected to the story of the match so well that the doubt remains. Seth is on another level, Theory was a worthy companion #WWERAW

(मेन इवेंट काफी ज्यादा अच्छा था। मुझे लगता है कि सैथ रॉलिंस बोच को कवर करने के लिए पैर में चोट लगने की एक्टिंग कर रहे हैं और यह काफी जबरदस्त चीज़ है। यह मैच की स्टोरीलाइन से कनेक्ट हो रहा था और इसी वजह से सभी के मन में सवाल बना हुआ है। सैथ एक अलग ही स्तर पर हैं और थ्योरी एक अच्छे साथी हैं।)

Tonight’s main event on #WWERaw was great. Theory is a very solid worker and Seth is a fantastic storyteller in the ring (and super over). However, the rest of the show was really disappointing imo. Teasing the hurt business was a good moment but other than that what happened..?

(आज का Raw का मेन इवेंट शानदार था। थ्योरी काफी तगड़े रेसलर हैं और सैथ रॉलिंस रिंग में जबरदस्त स्टोरीटेलर हैं। हालांकि, बाकी शो जरूर निराशाजनक था। हर्ट बिजनेस की वापसी के संकेत देना अच्छा पल था लेकिन इसके अलावा क्या खास हुआ।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment