WWE Raw में Brock Lesnar और दो फेमस Superstars की वापसी को लेकर फैंस ने जताई खुशी, ट्विटर पर Triple H की तारीफों के बांधे पुल

Ujjaval
WWE Raw को लेकर फैंस बहुत खुश थे
WWE Raw को लेकर फैंस बहुत खुश थे

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत शानदार साबित हुआ। इसे साल का सबसे अच्छा एपिसोड भी कहा जा सकता है। WWE ने इसे बढ़िया तरह से बुक करते हुए देखने लायक बनाया। इस एपिसोड में बढ़िया मैच, सैगमेंट्स और यादगार रिटर्न्स देखने को मिले। इसी कारण फैंस को एपिसोड पसंद आया।

हर कोई ट्रिपल एच की जमकर तारीफ कर रहा है। साथ ही जजमेंट डे, गुड ब्रदर्स, ब्रॉक लैसनर, DX और सैमी ज़ेन को लेकर भी फैंस की प्रतिक्रियाएं आई। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।

WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ever since he’s taken over, Triple H shooting a pretty damn good percentage on shows. #WWERaw

(जब से ट्रिपल एच ने कार्यभार संभाला है। वो शोज़ में काफी शानदार काम कर रहे हैं।)

Judgment day is top notch. Everything they do is 100% phenomenal. Gable and Rey are having a fun match here also. It’s all FRESH. That is good, storylines are moving, exciting. Makes you want to see what happens NEXT! #WWERaw

(जजमेंट डे काफी शानदार है। वो जो भी चीज़ें करते हैं, वो चीज़ 100 प्रतिशत शानदार रहती है। चैड गेबल और रे मिस्टीरियो के बीच भी यहां काफी मजेदार मुकाबला देखने को मिला। सभी चीज़ें फ्रेश लग रही है। यह काफी अच्छी चीज़ है। स्टोरीलाइंस आगे बढ़ रही हैं और अभी तक यह काफी रोचक रही है। यह आपके अंदर आगे की चीज़ें देखने की इच्छा जगाता है।)

I give raw a 6 out of 10 because it was a good show happy to see Anderson and gallows back and it look like it will be Brock vs lashley at crown jewel I'm ok with it just hope Bobby lashley win #WWERaw

(मैं Raw को 10 में से 6 अंक दूंगा क्योंकि यह अच्छा शो था। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को वापस देखकर खुश हैं। देखकर लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले Crown Jewel में होने वाला है। मुझे यह ठीक लगा। मुझे उम्मीद है कि बॉबी लैश्ले जीतेंगे।)

I’m a wrestling fan who stopped watching WWE when they jobbed Kofi to Brock on Smackdown. I came back when Triple H took over booking. If tonight’s #WWERaw is any indication, WWE is in good hands for years to come.

(मैं एक ऐसा रेसलिंग फैन हूँ, जिसने उस समय WWE देखना बंद कर दिया था, जब SmackDown में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को कोफी किंग्सटन के खिलाफ आसानी से जीतने के लिए बुक किया था। जब ट्रिपल एच ने बुकिंग अपने हाथ में ली, तो मैंने WWE फिर देखना शुरू किया। आज का Raw का एपिसोड यह संकेत है कि WWE अब आने वाले सालों में बहुत अच्छे हाथों में है।)

(Raw का एपिसोड बहुत अच्छा था।)

Good to see DX once again ❎️#WWERAW twitter.com/WWE/status/157…

(DX को फिर से देखना काफी शानदार था।)

Sami Zayn is SO good at his role in The Bloodline #WWERaw

(सैमी ज़ेन, द ब्लडलाइन में अपने किरदार में काफी अच्छे हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment