WWE Raw के धमाकेदार मेन इवेंट के बावजूद दिग्गजों के मैच को लेकर फैंस ने जताई निराशा, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए गए। द जजमेंट डे (The Judgement Day) और जेडी मैकडॉनघ (JD McDonagh) ने काफी प्रभावित किया। फैंस को गुंथर (Gunther) और चैड गेबल (Chad Gable) की स्टोरीलाइन भी पसंद आई। कुछ चीज़ों को लेकर फैंस ने WWE पर सवाल भी खड़े किए। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो को बढ़िया प्रतिक्रियाएं मिली। इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की आई प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालने वाले हैं।

Ad

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(Raw का अंत अच्छा रहा, जहां जजमेंट डे का पलड़ा भारी रहा।)

Ad

(WWE Raw का क्या बढ़िया एपिसोड देखने को मिला।)

Ad

(जेडी मैकडॉनघ जो भी करते हैं, वो उसमें काफी अच्छे हैं। उनका सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच शानदार था।)

Ad

(चैड गेबल और जियोवानी विंची के बीच अच्छा मैच देखने को मिला।)

Ad

(गुंथर शानदार हैं। ओटिस को पावरबॉम्ब देना प्रभावशाली चीज़ रही।)

Ad

(न्यू डे vs मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर मैच अगले हफ्ते होगा। विजेता को संभावित तौर पर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा। यह सिर्फ मुझे लग रहा है, या सही मायने में एक हील टर्न प्लान किया जा रहा है? मैं यह नहीं बता सकता कि हील टर्न ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल में से किसकी ओर से आएगा।)

Ad

(शिंस्के नाकामुरा को 2023 में टाइटल शॉट मिलते हुए देखकर अच्छा लगा। उम्मीद है कि उनका हील टर्न सही तरह से किया जाएगा, एजे स्टाइल्स के साथ लो ब्लो वाली बकवास चीज़ की तरह नहीं।)

Ad

(कब तक बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस स्टोरीलाइन चलेगी? इसका अंत होना चाहिए।)

Ad

(शो के अंत में जजमेंट डे को जबरदस्त बू मिली।)

Ad

(कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच अच्छा मैच हुआ। जजमेंट डे की ओर से भी उम्मीद के अनुसार अच्छा सैगमेंट देखने को मिला।)

(Raw का एपिसोड अच्छा था। कोडी रोड्स ने फिन बैलर को हराया लेकिन जजमेंट डे का अंत में पलड़ा भारी रहा। बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस का मैच डबल काउंटआउट में खत्म हो गया। चैड गेबल ने जियोवानी विंची को हराया। रिया रिप्ली ने इंडी हार्टवेल को पराजित किया।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications