WWE रॉ (RAW) के एपिसोड में आखिरकार बिग ई (Big E) को उनकी WWE चैंपियनशिप के लिए नया नंबर 1 कंटेंडर मिल गया है। RAW के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने फिन बैलर (Finn Balor), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) को फैटल 4वे मैच में हराया और WWE चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बने।
बिग ई ने RAW की शुरुआत की और अपने नए कंटेंडर की बात की। सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, केविन ओवेंस और रे मिस्टीरियो ने आकर WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इसके बाद सोन्या डेविल ने आकर चारों सुपरस्टार्स के बीच फैटल 4वे लैडर मैच का ऐलान किया।
यह एक जबरदस्त मुकाबला भी साबित हुआ और अंत में सैथ रॉलिंस ने इस खतरनाक मैच को जीता। फैंस भी सैथ रॉलिंस की जीत से काफी खुश नजर और वो बिग ई के साथ उनकी फिउड देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सबसे अनोखी बात यह है कि फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि अगर Survivor Series से पहले सैथ रॉलिंस चैंपियन बन जाते हैं, तो पीपीवी में रोमन रेंस के साथ उनका मैच देखने को मिल सकता है।
WWE RAW में सैथ रॉलिंस की धमाकेदार जीत को लेकर किसने क्या कहा:
(अगर बिग ई को सैथ रॉलिंस हरा देते हैं, तो Survivor Series में सैथ vs रोमन रेंस हो सकता है)
(सैथ रॉलिंस निश्चित ही Survivor Series से पहले बिग ई को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने वाले हैं। इससे हमें सैथ vs रोमन रेंस का मैच देखने को मिल सकता है। यह वैसे ही हो सकता जैसे स्टाइल्स ने जिंदर महल के टाइटल रन को खत्म किया था और लैसनर vs स्टाइल्स का मुकाबला हो पाया था)
(सोचिए, इस बात के चांस है कि Survivor Series में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हो सकता है और यह बहुत मैच साबित हो सकता। )
(Survivor Series में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस)
(सैथ रॉलिंस और बिग ई का मैच ऑन है और अगर यह मैच Survivor Series से एक हफ्ता पहला होता है, तो याद रखिए यह चैंपियनशिप एक कर्स है। सैथ जीतते हैं, तो हमें Survivor Series में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिल सकता है)
(सैथ रॉलिंस नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं और अब उन्हें WWE चैंपियनशिप को जीत लेना चाहिए)
(बिग ई और सैथ रॉलिंस के बीच मैच एकदम जबरदस्त रहेगा)
(मुझे ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप को जीतने वाले हैं और Survivor Series में हमें रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिल सकता है। आपको क्या लगता है?)
(सैथ रॉलिंस इस मैच को जीतना और टाइटल शॉट डिजर्व करते हैं। मैं उम्मीद कर रही थी कि वो RAW में ही ड्राफ्ट हो और रेड ब्रांड हमेशा ही उनका शो रहेगा।)