Austin Theory vs Seth Rollins: WWE Raw में इस हफ्ते नए यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने बेइज्जती होने के बाद भी अपना टाइटल डिफेंड करने से इंकार कर दिया। ऐसा लगा कि सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने ऑस्टिन थ्योरी की कमजोरी पता कर ली है लेकिन वो इसका इस्तेमाल करके थ्योरी को रेड ब्रांड में उनका यूएस टाइटल डिफेंड करने के लिए मना नहीं सके।WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करने से किया इंकारSportskeeda Wrestling@SKWrestling_We'll hear from the NEW US Champion UP NEXT!#WWE #WWERaw4110We'll hear from the NEW US Champion UP NEXT!#WWE #WWERaw https://t.co/sECQtplCjoऑस्टिन थ्योरी ने कुछ हफ्ते पहले Raw में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया यूएस चैंपियन बनने की कोशिश की थी। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी इस चीज़ में असफल साबित हुए थे और इस वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी ने Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराकर नया यूएस चैंपियन बनते हुए उन्हें हुए नुकसान की भरपाई कर ली। यूएस चैंपियन बनने के बाद ऑस्टिन थ्योरी इस हफ्ते Raw में मैसेज देने आए।ऑस्टिन थ्योरी ने कहा-"अब बच्चा कौन है? आप लोग मुझे रोकना चाहते थे। आप लोग मेरा करियर खत्म करना चाहते थे।"ऑस्टिन थ्योरी ने कहा कि अब उन्हें बच्चा नहीं कहा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो यह बात सुनते हुए तंग आ चुके हैं कि किस तरह असफल कैश इन की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया। थ्योरी की माने तो उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीतने के साथ ही सबकुछ बदल दिया है। ऑस्टिन थ्योरी ने आरोप लगाया कि सभी लोग उनसे जलते हैं और उनकी तरह बनना चाहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postजल्द ही, सैथ रॉलिंस ने दखल देते हुए कहा कि Raw उनका है और उन्होंने थ्योरी को बधाई देते हुए बच्चा कहा। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस ने पूछा कि क्या ऑस्टिन थ्योरी उनके खिलाफ फाइट करना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए ऑस्टिन थ्योरी ने कहा कि वो सैथ रॉलिंस के बच्चे नहीं हैं और जब उनकी मर्जी होगी तब रॉलिंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।