Seth Rollins vs Matt Riddle: WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने मैट रिडल (Matt Riddle) के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया। बता दें, यह सैथ रॉलिंस का यूएस चैंपियन के रूप में पहला टाइटल डिफेंस था।यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला था। अंत में, सैथ रॉलिंस ने मैट रिडल को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया था।WWE Raw के मेन इवेंट में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में मचा बवाल View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में हुए इस मैच में सैथ रॉलिंस के सामने मैट रिडल नाम की बहुत बड़ी चुनौती थी। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Extreme Rules में हुए मुकाबले में मैट रिडल की जीत हुई थी और इस मैच में भी रिडल ने रॉलिंस को जबरदस्त टक्कर दी थी। बता दें, इस मैच के दौरान इलायस रिंगसाइड पर मौजूद थे और सैथ के साथ अनबन होने के बाद इलायस ने उनपर हमला कर दिया था।यही नहीं, इस मैच के अंत में इलायस रिंग में एंट्री करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने मैट रिडल को इलायस पर धक्का देने के बाद रिडल को स्टॉम्प देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस मैच के बाद सैथ ने इलायस को भी स्टॉम्प दे दिया था। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर मैट रिडल पर हमला करना चाहा।WWE@WWE"Unfortunately for @WWERollins, I'm not going to forget what he did to me tonight."#RAWTalk @peacock1519213"Unfortunately for @WWERollins, I'm not going to forget what he did to me tonight."#RAWTalk▶️ @peacock https://t.co/t4dCrkbJmPहालांकि, तभी मुस्तफा अली ने वहां आकर सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इस वजह से सैथ को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि मुस्तफा अली यूएस चैंपियनशिप की रेस में शामिल हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। देखा जाए तो इलायस ने भी वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत की है, इसलिए उन्हें भी यूएस चैंपियनशिप मैच मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।