WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins के मैच लड़ने के बाद भी कंपनी को हुआ नुकसान, व्यूअरशिप में आई भारी गिरावट

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इसके बावजूद इस हफ्ते रेड ब्रांड के व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली। ShowBuzz Daily और Wrestlenomics के अनुसार इस हफ्ते Raw की व्यूअरशिप 1,611,000 रही।

Ad
Ad

वहीं, इस हफ्ते Raw की डेमो रेटिंग 0.52 रही और इस शो को देखने वाले 18 से 49 साल के दर्शकों की संख्या 683,000 थी। बता दें, इससे एक हफ्ते Raw की व्यूअरशिप 1,638,000 रही थी। इस हफ्ते Raw को NBA के प्लेऑफ गेम्स से सीधी टक्कर मिली थी और यह चीज़ व्यूअरशिप कम होने की बड़ी वजह रही। 0.52 डेमो रेटिंग के साथ Raw को केबल ऑरिजिनल्स की रैंकिंग में चौथा स्थान मिला। यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले हफ्तों में Raw की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए कौन सा कदम उठाने वाली है।

WWE Raw में इस हफ्ते क्या खास चीज़ें देखने को मिलीं थी?

Ad

WWE Raw में इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे अपने-अपने क्वालीफाइंग मैच जीतकर मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुके हैं। इसके अलावा इंडस शेर ने एक बार फिर रेड ब्रांड में लोकल टीम को बुरी तरह से हराया। साथ ही, कोडी रोड्स ने शानदार प्रोमो देते हुए ब्रॉक लैसनर को ओपन चैलेंज दिया था। वहीं, रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर Raw के इस एपिसोड में नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं।

रेड ब्रांड में आईसी चैंपियन गुंथर और मैट रिडल के बीच दुश्मनी शुरू होने के भी संकेत दिए गए थे। इस हफ्ते Raw के एपिसोड का अंत टैग टीम मैच के जरिए हुआ। बता दें, इस मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने अपने हालिया प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट का सामना किया था। सैथ रॉलिंस ने इस मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट को पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications