रॉ की व्यूवरशिप को लेकर हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा रहती है। रोमन रेंस इस हफ्ते की रॉ में नहीं थे। वो सबसे बड़े सुपरस्टार्स रॉ के थे। उनसे ही व्यूवरशिप ज्यादा जुड़ी थी।
रोमन रेंस के ना होने से इस हफ्ते रॉ को नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप में तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। ये गलत बात है क्योंकि क्राउन ज्वैल से पहले रॉ का ये अंतिम एपिसोड था। इससे नुकसान भी काफी WWE को होगा।
रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते रॉ में अपनी बीमारी के बारे में बताया था। और वो अभी फिलहाल WWE में नजर नहीं आएंगे। और उसी दिन डीन एंब्रोज ने भी हील टर्न लिया था। वो रॉ काफी शानदार थी और व्यूवरशिप भी काफी शानदार रही।
एवोल्यूशन पीपीवी के बाद की ये रॉ कुछ खास नहीं रही। फैंस ने सोचा था कि कुछ नया इसमें होगा लेकिन वो नहीं हो पाया। फैंस ने ये सोचा था कि डीन एंब्रोज इस हफ्ते रॉ में आकर सैथ रॉलिंस का जवाब देंगे। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। डीन एंब्रोज आए तो सही लेकिन बिना बोले ही चले गए। शो की शुरूआत में हालांकि लैसनर भी आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन को उन्होंने एफ 5 भी दिया। इसका लेकिन फर्क कुछ पड़ा नहीं।
रैसलिंग आईएनसी ने इस हफ्ते की व्यूवरशिप फैंस के सामने रखी। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.548 मिलियन थी। लेकिन इस हफ्ते काफी गिरावट इसमें देखने को मिली। इस हफ्ते 2.472 मिलियन व्यूवरशिप रॉ की रही। तीसरा घंटा तो काफी बेकार इस बार का रहा। हमेशा तीसरे घंटे में रॉ की व्यूवरशिप आगे आती है। लेकिन इस बार तगड़ा झटका लगा है।
अगले हफ्ते की रॉ अच्छे होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि यहां नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिलेगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें