इस बार के मंडे नाइट रॉ में काफी सारा एक्शन देखने को मिला था, जिसका फायदा सीधे तौर पर शो की व्यूवरशिप को हुआ। सितंबर 2018 के बाद पहली बार किसी रॉ एपिसोड को इतनी ज्यादा व्यूवरशिप हासिल हुई। 14 जनवरी (भारत में 15 जनवरी) को हुए रॉ एपिसोड को अमेरिका में 2.72 मिलियन व्यूवरशिप मिली।
पिछले हफ्ते रॉ के मुकाबले इस बार व्यूवरशिप 40 हजार ज्यादा थी। आखिरी हफ्ते व्यूवरशिप का आंकड़ा 2.32 मिलियन व्यूवर्स था।
WWE रॉ की तीनों घंटों की व्यूवरशिप
पहला घंटा- 2.775 मिलियन व्यूवर्स
दूसरा घंटा- 2.781 मिलियन व्यूवर्स
तीसरा घंटा- 2.610 मिलियन व्यूवर्स
WWE को पिछले साल से लगातार रॉ की गिरती हुई व्यूवरशिप का सामना करना पड़ रहा है। अक्टूबर में रोमन रेंस के जाने के बाद हालात और भी ज्यादा बुरे हो गए। हालांकि इस बार तीनों घंटों के दौरान व्यूवरशिप में काफी निरंतरता देखने को मिली। रॉ को अमेरिका में सबसे ज्यादा दूसरे घंटे के दौरान देखा गया, जबकि तीसरे घंटे ये आंकड़ा सबसे कम रहा। रॉयल रंबल की तैयारी में जुटी WWE पूरी कोशिश कर रही है कि किसी तरह व्यूवरशिप को 3 मिलियन के आसपास लेकर आया जा सके। इस वजह से अब विंस मैकमैहन की टीवी पर लगातार नजर आ रहे हैं।
इस हफ्ते रॉ पूरी तरह से विंस मैकमैहन पर ही केंद्रित था। मिस्टर मैकमैहन ने रॉ में कई सारे फैसले लिए जिनकी वजह से रॉयल रंबल का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बदल गया। ओपनिंग सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने विंस मैकमैहन की लिमोजिन कार का दरवाजा तोड़ दिया। स्ट्रोमैन की हरकत ने गुस्सा होकर विंस ने उनपर भारी जुर्माना लगाया और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर कर दिया। बाद में फिन बैलर ने फैटल 4 वे मैच जीता और वो यूनिवर्सल चै्ंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने।
Get WWE News in Hindi Here