Raw: WWE Raw का अंतिम एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी हुई थी और उन्होंने फैंस को प्रभावित किया था। इसके अलावा मेन इवेंट भी बढ़िया था। इसी वजह से सभी के मन में सवाल था कि रॉ (Raw) को व्यूअरशिप के मामले में फायदा हुआ है या नहीं। दरअसल, रेड ब्रांड की व्यूअरशिप इस हफ्ते थोड़ी बढ़ी है।
WWE Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड को व्यूअरशिप के मामले में नुकसान हुआ था। दरअसल, उस दिन यूनाइटेड स्टेट्स के इंडिपेंडेंस डे को सेलिब्रेट किया जा रहा था और यही कारण था कि व्यूअरशिप कम आई थी। उस एपिसोड को 1.53 मिलियन लोगों ने देखा था। साथ ही 18-49 डेमोग्राफिक्स में 0.37 की रेटिंग्स मिली थी।
WrestleNomics के ब्रेंडन थर्स्टन के हाल ही में Raw की व्यूअरशिप को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि Raw के इस हफ्ते की रेटिंग्स 1.735 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले 11% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। साथ ही 18-49 के डेमोग्राफिक में 0.44 रेटिंग्स मिली है और यह भी 19% ज्यादा है।
WWE Raw में इस हफ्ते क्या हुआ?
ब्रॉक लैसनर ने Raw में लंबे समय बाद वापसी की और आकर जबरदस्त प्रोमो कट किया। इसी बीच पॉल हेमन और ऑस्टिन थ्योरी नजर आए। साथ ही द बीस्ट ने अल्फा अकेडमी पर हमला भी किया था। बाद में बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच Raw विमेंस टाइटल मैच हुआ और इसका अंत काउंटआउट से हुआ।
द उसोज़ और ओमोस ने टीम बनाकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और आर-ट्रुथ को हराया। इस मैच के पहले आर-ट्रुथ का सैगमेंट भी फैंस को पसंद आया था। मेन इवेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। सैथ रॉलिंस और थ्योरी ने टैग टीम मैच में रिडल और बॉबी लैश्ले का सामना किया। इस मैच में डॉल्फ ज़िगलर का रिटर्न हुआ।
उन्होंने मैच में चीटिंग नहीं होने दी। बाद में उन्होंने थ्योरी पर हमला भी किया और उन्हें फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।