WWE न्यूज: कई दिनों बाद WWE के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Enter caption

पिछले हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में ड्राफ्ट हुआ था। लेकिन उसका फायदा नहीं दिखा। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप में गिरावट देखने को मिली थी। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के लिए खुशखबरी सामने आई है। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.287 मिलियन थी। लेकिन इस हफ्ते 2.76 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.342 रही है।

ड्राफ्ट का एपिसोड कुछ खास नहीं था लेकिन इस हफ्ते रॉ का एपिसोड शानदार रहा। फैंस ने इसकी काफी तारीफ की। हैल इऩ ए सैल के बाद हुई रॉ भी कुछ खास नहीं रही थी। फैंस काफी गुस्से में इसको लेकर थे।सितंबर के महीने में रॉ की व्यूवरशिप ने उछाल जरूर मारी थी। लेकिन अक्टूबर का बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown में इन 5 चीज़ों को सही तरह से किया

इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूवरशिप 2.477 मिलियन थी। और पिछले हफ्ते पहले घंटे ये 2.521 रही थी। वहीं इस हफ्ते दूसरे घंटे की व्यूवरशिप 2.373 मिलियन रही। पिछले हफ्ते दूसरे घंटे ये 2.318 रही थी। इस हफ्ते तीसरे घंटे की व्यूवरशिप 2.175 मिलियन रही। और पिछले हफ्ते ये 1.977 मिलियन थी।

आप देख सकते हैं कि पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप तीसरे घंटे में काफी खराब रही। लेकिन इस हफ्ते ये अच्छी रही है। पिछले एक साल से तीसरे घंटे की व्यूवरशिप कभी अच्छी नहीं रही है। ये लगातार चिंता का विषय बन गया है। अब स्मैकडाउन भी A शो हो गया है। तो रॉ के लिए आगे भी काफी मुसीबतें आने वाली है। मेन इवेंट में लगातार असफलता ही हासिल हुई है। एक वक्त था जब तीसरे घंटे की व्यूवरशिप काफी शानदार रहती थी। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now