The War Raiders Return WWE Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। शो में कई चीजें देखने को मिलीं। कुछ स्टोरीलाइन को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया। वहीं Crown Jewel 2024 को लेकर बिल्डअप भी देखने को मिला। बड़ी खबर ये है कि टैग टीम वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) ने वापसी कर ली है। इस बार इनके नाम में भी बदलाव किया गया है। WWE ने इसकी ऑफिशियल पुष्टि कर दी है।
एरिक और आईवार की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। Raw में अल्फा अकादमी ने एडम पीयर्स द्वारा घोषित टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के नंबर वन कंटेंडर के पहले दौर के मैच के लिए एंट्री की। ये पता नहीं था कि इनका सामना किससे होगा क्योंकि मैच से पहले इसका ऐलान नहीं किया गया था। कमेंटेटर को भी इसके बारे में कुछ पता नहीं था। कुछ समय बाद पता चला कि अल्फा अकादमी से लड़ने के लिए वाइकिंग रेडर्स ने वापसी कर ली है।
WWE ने बड़ा बदलाव भी किया है। वाइकिंग रेडर्स के बजाए अब उन्हें वॉर रेडर्स नाम से पुकारा जाएगा। NXT में इन्हें वॉर रेडर्स नाम से ही जाना जाता था। साल 2019 में जब एरिक और आईवार ने Raw में डेब्यू किया था तब उनका नाम बदलकर द वाइकिंग एक्सपीरियंस कर दिया गया था। हालांकि, बाद में इसमें भी बदलाव करते हुए वाइकिंग रेडर्स कर दिया गया था।
WWE Raw में वॉर रेडर्स की धमाकेदार जीत
Raw में वॉर रेडर्स और अल्फा अकादमी के बीच अच्छा मैच हुआ। एरिक और आईवार का इस बार बदला हुआ रूप देखने को मिला। NXT में जिस अंदाज में वो परफॉर्म करते थे कुछ वैसा ही नजारा दिखा। मुकाबले के अंत में रेडर्स ने अकीरा को डबल फिनिशर लगाकर पिन किया और शानदार जीत हासिल की। 13 महीनों में पहली बार रेडर्स ने एक टीम के रूप में पहला मैच लड़ा। सितंबर, 2023 में दोनों अंतिम बार टैग टीम मुकाबले में नज़र आए थे।
इस टीम की वापसी के अटकलें पिछले कुछ महीनों से लगाई जा रही थीं। अब जाकर कंपनी ने बड़ा फैसला लिया। रेडर्स के आने से Raw का टैग टीम डिवीजन काफी मजबूत हो जाएगा। कंपनी ने इसी मौके पर इनकी वापसी कराई है। अब देखना होगा कि एरिक और आईवार आगे जाकर कैसा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि WWE द्वारा इन्हें तगड़ा पुश दिया जाएगा।