साल की आखिरी रॉ का अंत काफी धमाकेदार हुआ साथ ही बॉबी लैश्ले और लाना की शादी पूरा तरह से बर्बाद हो गई। इस शादी के रंग को भंग किसी और ने नहीं बल्कि रुसेव और लिव मॉर्गन ने किया। जानकारी के लिए बता दें कि लाना और लैश्ले की शादी अभी नहीं हुई है।लैश्ले पर रुसेव ने शादी के दौरान अटैक किया था, रुसेव रिंग में रखे बड़े से केक से बाहर निकले थे। कैमरा बंद होने के बाद रुसेव उसी केक से खेलते हुए दिखे । उन्होंने केक को क्राउड में फेंका और पूरी तरह से शादी को बर्बाद कर दिया।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 30 दिसंबर 2019इस दौरान लाना रिंग में चिल्लाती रही उनके मुंह पर भी काफी सारा केक लगा हुआ था। फैंस रुसेव डे का चैंट्स कर रहे थे जबकि लाना रोती-चिल्लाती हुई दिखी। जिसके बाद पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव लाना के पास गए और कहा कि "सॉरी और ये जिंदगी है"इन शब्दों को सुनने के बाद लाना , रुसेव को थप्पड़ मारने के लिए जा रही थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। इसी दौरान लाना, लिव मॉर्गन और रुसेव पर जोर जोर से चिल्लाने लगी क्योंकि दोनों शादी बर्बाद की है।The #LanaLashleyWedding on #Raw did NOT go as @LanaWWE had planned!But hey, at least there was cake! 🍰 pic.twitter.com/bdMB2K55HP— WWE (@WWE) December 31, 2019खैर, अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि लाना और लैश्ले की कहानी में रुसेव- लिव मॉर्गन और कितनी बर्बादी करते हैं।