WWE: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) मौजूदा समय में रॉ (Raw) में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी हुई हैं। बैकी को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट King and Queen of the Ring में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। बड़े मुकाबले से पहले इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए लिंच का मैच बुक कर दिया गया है।
WWE ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कर्मशियल के बीच इस हफ्ते Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन का मैच कराने का ऐलान किया था। गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक द मैन के प्रतिद्वंदी का खुलासा नहीं किया गया है। देखा जाए तो WWE में मौजूदा समय में Queen of the Ring टूर्नामेंट भी जारी है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को बैकी लिंच का प्रतिद्वंदी बनाया जाने वाला है।
इस हफ्ते Raw में इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में ज़ोई स्टार्क vs लायरा वैल्किरिया मैच होना है। वहीं, इयो स्काई दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच का हिस्सा हैं और उनके प्रतिद्वंदी का खुलासा लाइव इवेंट में होने जा रहे शेना बैज़लर vs ज़ेलिना वेगा मैच के जरिए होगा।
यही कारण है कि उम्मीद है कि शायद ही इनमें से कोई सुपरस्टार विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच का प्रतिद्वंदी होगा। संभव है कि WWE द मैन के Raw में प्रतिद्वंदी का खुलासा इसी शो के दौरान कर सकती है। बता दें, लिंच को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में लिव मॉर्गन के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। अभी यह साफ नहीं है कि लिव इस हफ्ते Raw में क्या करने वाली हैं।
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को रिया रिप्ली के चोटिल होने का मिला फायदा
बैकी लिंच WrestleMania XL में रिया रिप्ली को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हरा नहीं पाई थीं। इसके बाद रिया ने चोट की वजह से 15 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में अपना टाइटल ड्रॉप कर दिया था। WWE ने नए चैंपियन को क्राउन करने के लिए 22 अप्रैल को हुए रेड ब्रांड के एपिसोड में बैटल रॉयल मैच का आयोजन कराया।
बैकी यह मैच जीतते हुए नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गईं। बता दें, यह लिंच की WWE में 7वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत है। अब यह देखना रोचक होगा कि द मैन इस टाइटल को कितने समय तक होल्ड कर पाती हैं।