WWE रॉ (RAW) के एपिसोड में जेवियर वुड्स (Xavier Woods) और जिंदर महल (Jinder Mahal) के बीच किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। इस मैच में जिंदर महल को जेवियर वुड्स के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा और वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।WWE@WWENOT GOOD NOT GOOD for @AustinCreedWins!#WWERaw5:58 AM · Oct 19, 202146698NOT GOOD NOT GOOD for @AustinCreedWins!#WWERaw https://t.co/OBIiN5bo4M'मॉडर्न डे महाराजा' जिंदर महल ने पिछले हफ्ते RAW के एपिसोड में द न्यू डे के कोफी किंग्सटन को सिंगल्स मुकाबले में हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी तरफ जेवियर वुड्स ने रिकोशे को हराते हुए इस मैच में जगह बनाई। इस मैच में भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन से काफी उम्मीद थी, लेकिन सभी के हाथ निराशा ही लगी।WWE@WWEWho will become THE #KingoftheRing?@AustinCreedWins vs. @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel.wwe.com/shows/wwe-crow…9:06 AM · Oct 19, 20211032141Who will become THE #KingoftheRing?@AustinCreedWins vs. @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel.wwe.com/shows/wwe-crow…जिंदर महल और जेवियर वुड्स के बीच RAW में जबरदस्त मैच हुआ, लेकिन अंत में वुड्स ने महल को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब WWE Crown Jewel पीपीवी में फिन बैलर और जेवियर वुड्स के बीच King Of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा। दोनों सुपरस्टार्स के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। बैलर और वुड्स इस हफ्ते RAW में एक दूसरे से बहस करते हुए भी नजर आए। WWE RAW में Queen Crown टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट का भी हुआ खुलासाKing Of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के साथ RAW में Queen Crown टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। शायना बैज़लर और डूड्रॉप के बीच छोटा, लेकिन अच्छा मैच हुआ। इस मैच में डूड्रॉप ने किरिफुदा क्लच को काउंटर करते हुए शायना बैज़लर को पिन किया और अपने करियर की सबसे बड़े जीत दर्ज की।WWE@WWEThe FINALS of the inaugural #QueensCrown Tournament take place THIS THURSDAY at #WWECrownJewel when @DoudropWWE goes one-on-one with #ZelinaVega!@TheaTrinidad wwe.com/shows/wwe-crow…9:08 AM · Oct 19, 2021783147The FINALS of the inaugural #QueensCrown Tournament take place THIS THURSDAY at #WWECrownJewel when @DoudropWWE goes one-on-one with #ZelinaVega!@TheaTrinidad wwe.com/shows/wwe-crow…आपको बता दें कि एक तरफ डूड्रॉप ने पहले राउंड में नटालिया और सेमीफाइनल में शायना बैज़लर को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है, तो दूसरी तरफ ज़ेलिना वेगा ने पहले राउंड में टोनी स्टॉर्म और सेमीफाइनल में कार्मेला को हराकर फाइनल में जगह बनाई।अब WWE Crown Jewel में Queen Crown टू्र्नामेंट के फाइनल मुकाबले में डूड्रॉप और ज़ेलिना वेगा के बीच मुकाबला होगा। दोनों सुपरस्टार्स के लिए यह मैच काफी ज्यादा अहम होने वाला है और इस मैच के ऊपर भी सभी की नजर पूरी तरह से रहने वाली है।King of the Ring टूर्नामेंट और Queen Crown टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के अलावा 4 चैंपियनशिप मैच भी होने वाले हैं। साथ ही में ऐज vs सैथ रॉलिंस और गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी नॉन टाइटल मैच में लड़ते हुए नजर आने वाले हैं।