Raw XXX: WWE Raw को इस हफ्ते 30 साल पूरे हुए हैं, इसलिए इवेंट को खास बनाने का हर संभव प्रयास किया गया। रेड ब्रांड का ये एपिसोड इसलिए भी खास रहा क्योंकि यहां कई महान रेसलर्स ने वापसी की। उनके अपीयरेंस ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) से पूर्व आखिरी रॉ (WWE Raw) एपिसोड को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं Raw में कितने दिग्गज नज़र आए और उन्होंने क्या किया।WWE Raw XXX में नज़र आने वाले सभी दिग्गजों की लिस्ट और उन्होंने क्या किया-हल्क होगन और जिमी हार्ट ने WWE Raw की शुरुआत की और कहा कि तब क्या होगा जब हल्केमेनिया और फुटबॉल टीम फिलाडेल्फिया ईगल्स बहुत अच्छा करेंगे।-बैकस्टेज बैरन कॉर्बिन और JBL के सामने गॉडफादर आए, जिन्होंने कॉर्बिन को गलत नाम से पुकार कर उनका मज़ाक बनाया। इस बीच रॉन सिमन्स भी आए, वहीं कॉर्बिन और JBL ने दोनों दिग्गजों को पैसे देकर अपने साथ लाने की कोशिश की। कुछ देर बाद कॉर्बिन ने पोकर गेम में टेड डी बियासी को हराया, लेकिन तभी माइक रोटुंडा आए और कॉर्बिन से सभी टैक्स भरने की बात कही। अंत में कॉर्बिन को जीती गई राशि में से 100 डॉलर्स दिए गए, लेकिन सिमन्स इससे बहुत निराश दिखाई दिए। इसी पोकर सैगमेंट में DDP और अलुंड्रा ब्लेज़ भी खेलते नज़र आए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Generational. #WWERaw #WWE4712Generational. #WWERaw #WWE https://t.co/2boOngKa1y-एलए नाइट के सैगमेंट में द अंडरटेकर ने मोटरसाइकिल पर अमेरिकन बैडएस किरदार में एंट्री की। नाइट ने वहां से जाने की कोशिश की, तभी ब्रे वायट ने एंट्री ली। द डेडमैन ने नाइट का गला पकड़ कर उन्हें वायट की ओर धकेला, जिसके तुरंत बाद सिस्टर एबीगेल लगते देखा गया। अंडरटेकर इस दौरान वायट के कान में कुछ कह कर वहां से चले गए।-शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, एक्स-पैक और रोड डॉग ने डी-एक्स का रीयूनियन किया। इस बीच कर्ट एंगल ने भी इस ग्रुप के साथ जुड़ने की कोशिश की, मगर तभी द इम्पीरियम की एंट्री हुई जिन्होंने दिग्गज सुपरस्टार्स का मज़ाक बनाया और उन्हें चुनौती दी लेकिन सभी दिग्गजों ने चैलेंज को रिटायर्ड होने का हवाला देकर अस्वीकार कर दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I always wanted to be a member of DX!" - @RealKurtAngle #WWE #WWERaw377"I always wanted to be a member of DX!" - @RealKurtAngle 😂#WWE #WWERaw https://t.co/TisU8BTdtb-WWE Raw के इसी सैगमेंट में सैथ रॉलिंस बाहर आए, वहीं कुछ देर बाद टेडी लॉन्ग ने आकर द इम्पीरियम vs सैथ रॉलिंस और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम का मैच बुक कर दिया। इस मैच में कर्ट एंगल ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई।-रिक फ्लेयर ने बाहर आकर अपनी बेटी, शार्लेट फ्लेयर को शानदार अंदाज में इंट्रोड्यूस किया और कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा यही होगा कि उनकी बेटी उनके सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दें।-ब्रॉक लैसनर ने WWE Raw के मेन इवेंट में एंट्री करते हुए बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी पर F5 लगाया। बीस्ट की वजह से लैश्ले चैंपियन बनने से चूक गए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।