Raw XXX: WWE Raw XXX का खास एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ और इसे सालों तक फैंस द्वारा याद रखा जाएगा। इस शो की शुरुआत जबरदस्त तरीके से देखने को मिली और बीच में कई जबरदस्त मुकाबले बुक हुए। साथ ही शानदार सैगमेंट्स में दिग्गजों की अपीयरेंस देखने को मिली। मेन इवेंट भी जबरदस्त रहा और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी हुई। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw XXX के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।हल्क होगन और जिमी हार्ट ने शो की शुरुआत की और फैंस का Raw XXX में स्वागत किया। - WWE Raw XXX में 'ट्रायल ऑफ सैमी ज़ेन' सैगमेंटपॉल हेमन ने प्रोमो कट किया और सैमी ज़ेन की तुलना जुडास से की। बाद में उन्होंने यह भी कहा कि सैमी शुरू से केविन ओवेंस के साथ जुड़े हुए हैं। हेमन ने यह बताया कि वो कई सारी वीडियो लेकर आए हैं, जिनसे पता चलता है कि सैमी दोषी हैं। हेमन ने वीडियो में बताया कि सैमी, ड्रू से उसोज़ पर हुए अटैक के बाद भागते हुए नज़र आए थे। हेमन ने यह भी दिखाया सैमी, केविन को चेयर से मारना नहीं चाहते थे लेकिन उन्होंने मजबूरी में अटैक किया। उन्होंने वॉरगेम्स मैच का भी प्रूफ दिया। सैमी ज़ेन ने कहा कि इन सभी चीज़ों के लिए आरोप लगना उन्हें पसंद नहीं आया और उन्हें इसपर यकीन नहीं हो रहा था। सैमी ने बताया कि वो कभी ट्राइबल चीफ को धोखा नहीं देंगे और इसके अलावा उनके पास बचाव के लिए बोलने को कुछ नहीं है। रोमन साफ तौर पर सैमी से गुस्सा नज़र आए और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि सैमी खुद का बचाव करने के लिए खड़े भी नहीं हुए। रोमन ने सोलो को सैमी की बुरी हालत करने के लिए कहा। सोलो समोअन स्पाइक से ज़ेन पर हमला करने वाले थे लेकिन जे उसो ने उन्हें रोका। जे उसो ने अपनी फुटेज दिखाई और सैमी की तरफदारी की। उन्होंने सैमी के केविन पर लगाए लो-ब्लो का प्रूफ दिया और सैमी की आंखों में आंसू आने लग गए। जे ने बताया कि उन्हें सैमी पर शरुआत में भोरसा नहीं था लेकिन उन्हें खुद को साबित किया। इसी कारण वो सैमी को एक भाई मानते हैं। फैंस और उसोज़ ने सैमी का समर्थन किया। रोमन रेंस ने फैसला लिया और बताया कि सैमी अभी दोषी नहीं हैं। हालांकि, वो चाहते हैं कि सैमी आज का काम खत्म करें और सीधा Royal Rumble 2023 में नज़र आएं, जहां उनका आखिरी टेस्ट होगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #RAWXXX27332Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/odg1xHPlsd- द उसोज़ vs जजमेंट डे (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी अच्छा रहा और शुरुआत में जजमेंट डे ने दबदबा बनाया। बाद में उसोज़ ने भी शानदार प्रदर्शन किया। बीच में फिन बैलर ने इंटरफेयर किया लेकिन रेफरी ने यह चीज़ देख ली। बाद में उन्हें बैकस्टेज भेजा गया। मैच जारी रहा और जिमी उसो रिंगसाइड पर चोटिल हो गए। एडम पीयर्स ने उसोज़ को टाइटल छोड़ने के लिए कहा। सैमी ने चोटिल जिमी को मैच में रिप्लेस किया और हिस्सा लिया। अंत में सैमी और जे ने 1D मूव लगाया और डॉमिनिक को पिन करके टाइटल रिटेन किया।नतीजा: द उसोज़ (जे उसो और सैमी ज़ेन) ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_We didn't have this moment on our 2023 bingo card.#WWERaw #WWE276We didn't have this moment on our 2023 bingo card.#WWERaw #WWE https://t.co/J8NcWJSVNPबैकस्टेज JBL और बैरन कॉर्बिन की मुलाकात गॉडफादर से हुई और उन्होंने कॉर्बिन को पोकर पार्टी में एंट्री देने से मना कर दिया। बाद में रॉन सिमन्स आए और उन्होंने भी यही कहा। कॉर्बिन ने पैसे दिखाए और फिर उन्हें एंट्री मिल गई। - एलए नाइट का सैगमेंटएलए नाइट ने प्रोमो कट किया और ब्रे वायट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ब्रे वायट और सभी दिग्गज पुरानी चीज़ों पर गर्व करते हैं। उन्होंने किसी भी दिग्गज को आने का न्योता दिया और कहा कि वो उन्हें सबक सिखाएंगे। द अंडरटेकर का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने अमेरिकन बैडएस कैरेक्टर में वापसी की। एलए नाइट ने फैंस की बेइज्जती करते हुए द अंडरटेकर पर निशाना साधा। वो रिंग में आने के बजाय बैकस्टेज जाने लगे। ब्रे वायट का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने एंट्री की। नाइट भागकर रिंग में आए। अंडरटेकर ने उनका गला पकड़ लिया और फिर उन्हें ब्रे वायट को सौंप दिया। वायट ने उनपर सिस्टर एबीगेल मूव लगाया और अंडरटेकर उनके कान में बोलते हुए बैकस्टेज चले गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The passing of the torch. #WWERaw #WWE10924The passing of the torch. 🗽#WWERaw #WWE https://t.co/2c2aconodWबैकस्टेज DDP ने पोकर गेम जीता और यहां अलुंड्रा ब्लेज़ भी नज़र आईं। - बेली vs बैकी लिंच (स्टील केज मैच)डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और डकोटा काई ने मैच से पहले बैकी लिंच पर बुरी तरह अटैक किया। डकोटा ने केज का दरवाजा लगा दिया और अंदर बैकी का बुरा हाल किया। एडम पीयर्स ने गेट खोलने के लिए कहा लेकिन बेली ने इंकार किया। मैच आधिकारिक तौर पर शुरू ही नहीं हुआ और जैसे ही एडम ने ताला तोड़ दिया, डैमेज कंट्रोल के सदस्य केज के ऊपर चढ़ गए। पीयर्स और ऑफिशियल ने बैकी को चेक किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The damage has been done!#WWE #WWERaw #BeckyLynch #Bayley125The damage has been done!#WWE #WWERaw #BeckyLynch #Bayley https://t.co/QC9gdFMqbH- DX का सैगमेंटDX ने एंट्री की और कर्ट एंगल भी नज़र आए। रोड डॉग ने खुद को इंट्रोड्यूस किया और फिर उनकी नज़र एंगल पर गई। एंगल ने बताया कि वो शुरुआत से ही DX में आना चाहते थे। उन्होंने अपनी टी-शर्ट निकाली और दिखाया कि वो DX की टी-शर्ट पहनकर आए हैं। शॉन माइकल्स ने उन्हें खुद को साबित करने के लिए कहा। हालांकि, ट्रिपल एच ने एंगल को समझाते-समझाते हार मान ली और फिर उन्होंने अपनी बातें बोलना शुरू की। इम्पीरियम ने एंट्री की। लुडविग ने DX की बेइज्जती की और गुंथर ने बताया कि वो इस स्पोर्ट की बेइज्जती कर रहे हैं। इम्पीरियम ने लड़ने के लिए किसी को बुलाया। DX और कर्ट एंगल ने एक-एक करके इंकार किया और फिर सैथ रॉलिंस आए। एक्स-पैक ने बताया कि सैथ अकेले हैं और इसी कारण उन्हें एक टैग टीम की जरूरत है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आए और ट्रिपल एच ने बताया कि मैच बुक करना इतना आसान नहीं है। वो चाहते हैं कि कोई सही व्यक्ति ही इसे बुक करे। टेडी लॉन्ग आए और 6 मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया। माइकल्स ने बताया कि एक स्पेशल गेस्ट रेफरी की भी जरूरत होगी। एंगल ने कहा कि वो इसके लिए तैयार हैं। यह मैच आधिकारिक तौर पर देखने को मिला।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_WWE2K Universe Mode: #WWERaw #WWE #RAWXXX577WWE2K Universe Mode: #WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/tiFqHIcpgo- इम्पीरियम vs सैथ रॉलिंस और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्सइस मैच के कर्ट एंगल स्पेशल गेस्ट रेफरी और जैरी लॉलर गेस्ट कमेंटेटर के रूप में नज़र आए। मैच की शुरुआत में इम्पीरियम ने मोंटेज़ फोर्ड के खिलाफ डॉमिनेशन दिखाया और बाद में एंजेलो डॉकिंस ने आकर शानदार प्रदर्शन किया। सैथ और गुंथर का भी रिंग में आमना-सामना हुआ। मैच बहुत तगड़ा रहा। गुंथर और कर्ट एंगल एक-दूसरे को घूरने लगे। सैथ ने यहां एंगल को ट्रिब्यूट देते हुए गुंथर पर एंगल स्लैम भी लगाया। सैथ ने अंत में जियोवानी विंची पर स्टॉम्प लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई।नतीजा: सैथ रॉलिंस और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWERollins & The Street Profits pick up the W.WHAT A MATCH! #WWERaw #WWE #RAWXXX2410.@WWERollins & The Street Profits pick up the W.WHAT A MATCH! #WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/0FzN3camz4बैरन कॉर्बिन ने बैकस्टेज 'मिलियन डॉलर मैन' टेड डीबियासी को हरा दिया था। इतनी देर में टैक्स ऑफिसर ने कॉर्बिन को टैक्स भरने के लिए कहा और वो ब्रीफकेस में सभी पैसे लेकर चले गए। वो कॉर्बिन के लिए 100 डॉलर्स छोड़कर गए और रॉन सिमन्स ने आकर अपना फेमस कैचफेज 'डैम' कहा।बैकस्टेज बॉबी लैश्ले ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने का दावा किया और MVP आए। MVP ने लैश्ले को उनके साथ आने के लिए कहा। बॉबी ने बताया कि उन्हें नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए उनकी या ओमोस की जरूरत नहीं थी। लैश्ले ने कहा कि वो खुद अपनी चीज़ें देख लेंगे। - शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंटरिक फ्लेयर ने आकर Raw को 30 साल होने पर बात की। उन्होंने अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर की तारीफ की और उन्हें इंट्रोड्यूस किया। रिक बैकस्टेज गए और शार्लेट ने रिंग में एंट्री की। शार्लेट ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि यहां से ही विमेंस एवोल्यूशन की शुरुआत हुई थी और डीवाज़, विमेंस कहलाने लगीं। फ्लेयर ने अपनी सफलता का श्रेय अन्य विमेंस स्टार्स को दिया और इतनी देर में बियांका ब्लेयर आईं। ब्लेयर ने बताया कि Raw उनका शो है और फ्लेयर का यहां काम नहीं है। सोन्या डेविल आईं और उन्होंने फ्लेयर और ब्लेयर पर निशाना साधा। डेविल ने कहा कि उन्होंने एक साल तक जनरल मैनेजर के रूप में काम किया। हालांकि, उनका उतना सपोर्ट नहीं किया जाता है। फ्लेयर ने कहा कि Raw ब्लेयर का शो है और इसी वजह से उन्हें सोन्या को संभालना चाहिए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Name this duo. #WWERaw #WWE #RAWXXX10213Name this duo. #WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/kSbyJatLyG- बियांका ब्लेयर vs सोन्या डेविलयह मैच जबरदस्त रहा और दोनों ही वो विमेंस रेसलर्स ने अपनी ताकत का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया। अंत में बियांका ब्लेयर ने डेविल पर अपना फिनिशर KOD लगाया और फिर पिन करके जीत दर्ज की। बियांका ने प्रोमो कट करके एलेक्सा ब्लिस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कोई उन्हें रोक नहीं सकता। ब्लिस बड़ी स्क्रीन पर नज़र आईं और बताया कि उन्हें ब्लेयर की बुरी हालत करने के लिए Uncle Howdy की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने खुद ही बियांका को हराकर चैंपियन बनने का दावा किया।नतीजा: बियांका ब्लेयर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BiancaBelairWWE picks up the W.#WWERaw #WWE2510.@BiancaBelairWWE picks up the W.#WWERaw #WWE https://t.co/4QdrGfFh5Jकोडी रोड्स का वीडियो पैकेज दिखाया गया और यहां वो अपनी वापसी की तैयारी करते हुए नज़र आए।- द मिज़ का सैगमेंटद मिज़ ने एंट्री की और खुद की तारीफ की। उन्होंने फैंस को खड़े होकर उनका सम्मान करने के लिए कहा। केविन ओवेंस ने पीछे से एंट्री की और आकर मिज़ पर स्टनर लगाया। ओवेंस ने रोमन रेंस को दोषी बताया और कहा कि वो उनसे किसी भी तरह से चैंपियनशिप ले लेंगे। वो प्रोमो खत्म करके जाने लगे और मिज़ फिर खड़े हो गए। दिग्गज ने दोबारा मिज़ पर स्टनर लगा दिया। केविन ने साफ तौर पर रोमन को धमकी दे दी है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@FightOwensFight will JUST KEEP FIGHTING! #WWERaw #WWE #RAWXXX195.@FightOwensFight will JUST KEEP FIGHTING! 👊#WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/V2JNp3x4dc- ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नो DQ मैच)यह मैच बहुत शानदार रहा और दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर इस मैच को खास बनाया। कई ताकतवर मूव्स का इस्तेमाल हुआ। थ्योरी ने रिंग में टेबल सेटअप की और बाद में रिंगसाइड पर थ्योरी ने लैश्ले पर Fire Extinguisher से हमला किया। मैच जारी रहा और फिर बॉबी लैश्ले ने थ्योरी को टेबल पर पटक दिया। दोनों धराशाई थे और ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की। उन्होंने आकर लैश्ले पर F5 लगाया और ऑस्टिन को बॉबी पर F5 दे दिया। रेफरी ने 3 काउंट किया और थ्योरी की जीत हुई। ब्रॉक के अटैक के बावजूद थ्योरी टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। ब्रॉक ने आकर दिग्गज बॉबी लैश्ले का बुरा हाल किया और थ्योरी की भी हालत खराब कर दी।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_F-5 to Lashley!F-5 to Theory! #WWERaw #WWE #RAWXXX64F-5 to Lashley!F-5 to Theory! #WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/WtyA04Pp90इस तरह Raw XXX शो का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।