Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने हाल ही में इस हफ्ते रॉ (Raw) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की मदद से अपना यूएस टाइटल रिटेन करने के बाद अब चुप्पी तोड़ी है। बता दें, ऑस्टिन थ्योरी ने Raw XXX में नो DQ मैच में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था।Austin Theory@_Theory1Embrace The Now and The Forever #mytime #alldayaustintheory #raw303355282Embrace The Now and The Forever #mytime #alldayaustintheory #raw30 https://t.co/iRsD1CY1hxइसी मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए पहले बॉबी लैश्ले और उसके बाद ऑस्टिन थ्योरी को F5 दे दिया था। F5 दिए जाने के बाद ऑस्टिन थ्योरी रिंग में धराशाई बॉबी लैश्ले पर जा गिरे थे और रेफरी ने पिन काउंट करते हुए थ्योरी को मैच का विजेता घोषित कर दिया था। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी की इस जीत में बीस्ट का बहुत बड़ा हाथ रहा था। यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने इस जीत के बाद चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया-"वर्तमान और सदैव को स्वीकार करें।"इस ट्वीट के जरिए ऑस्टिन ने खुद को WWE का वर्तमान और भविष्य बताया है। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वो यूएस टाइटल के साथ पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।दिग्गज के अनुसार ऑस्टिन थ्योरी WWE Royal Rumble 2023 में कोडी रोड्स के साथ काम कर सकते हैंWWE@WWEWho will win the Men's #RoyalRumble Match this Saturday?6538516Who will win the Men's #RoyalRumble Match this Saturday? https://t.co/8XGtQHh9Qqकोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble 2023 में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है। यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी भी इस मैच का हिस्सा होने वाले हैं। दिग्गज विंस रूसो ने Legion of Raw पर Royal Rumble 2023 में ऑस्टिन थ्योरी के कोडी रोड्स के साथ काम करने को लेकर बात की।विंस रूसो ने कहा-"क्या ऑस्टिन थ्योरी Royal Rumble में हैं? क्योंकि अगर आप अभी थ्योरी को देखेंगे, लैश्ले की दुश्मनी इस वक्त लैसनर के साथ शुरू हो चुकी है। सैथ रॉलिंस के साथ उनका फिउड पहले ही समाप्त हो गया है। मुझे लग रहा है कि वो Royal Rumble में कुछ करेंगे और वो थ्योरी को कोडी के साथ इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि आप थ्योरी का और किसके साथ इस्तेमाल कर सकते हैं? वो उतने ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।